नेवी में भर्ती के नाम पर की 12 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर की मारपीट

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 12:01 PM IST
  • आगरा के कागारौल में पांच व्यक्तियों द्वारा दो भाइयों से नेवी में भर्ती कराने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
नेवी में भर्ती के नाम पर की 12 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर की मारपीट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा के कागारौल के मुक्खा गांव में व्यक्ति द्वारा खुद को हवलदार बताकर दो भाइयों से 12 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने दोनों भाइयों से नेवी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की. आरोपी के साथ ही ठगी में उसके पांच अन्य साथी भी शामिल हैं. आरोपी ने नेवी में भर्ती के नाम पर भाइयों को फर्जी नियुक्त पत्र दे दिया. वहीं, जब असलियत सामने आई तो पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे, जिसे लेकर आरोपियों ने मारपीट भी की.

आरोपियों ने पैसे मांगने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही मारपीट भी की. इस मामले को लेकर आगरा की बाह पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है. मामले के बारे में बात करते हुए बाह थाना प्रभारी ने बताया कि मनीष ने तहरीर दी है कि गांव के ही निवासी पवन सिंह ने खुद को हवलदार बताते हुए नेवी में भर्ती कराने का झांसा दिया. उन्होंने अपना आईकार्ड और नेवी की ड्रेस भी दिखाई, साथ ही भर्ती के लिए 12 लाख रुपए की भी मांग की.

आगरा के इस गांव में बेटी को बनाया गया प्रधान, दी महिला सशक्तिकरण की मिसाल

मनीष की तहरीर के मुताबिक 8 अप्रैल, 2019 को पवन, रामू, कृष्णवीर सिंह ने मनीष और उसके भाई से भर्ती के नाम पर चार लाख रुपए नकद ले लिये. इसके बाद उन्होंने आठ लाख रुपए अन्य विभिन्न खातों में जमा कराए. उन्होंने सात जुलाई को दोनों भाइयों को पत्र भेजा, साथ ही उन्हें 10 नवंबर को चिल्का ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्ट करने के लिए भी कहा. लेकिन जब वह ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें पा चला कि उनके साथ ठगी हुई है. ऐसे में उन्होंने आरोपियों से पैसों की मांग की, जिसपर उन्होंने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से उन्हें भगा दिया.

रिफाइंड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा, बाल्टी बर्तन लेकर पहुंचे लोगों में मची लूट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें