15 साल पुराने इस सीरीज के वाहन सड़कों पर लेकर उतरे तो होंगे जब्त, कटेगा चालान
- आगरा में यूपी ए, बी, सी और डी सीरीज की 15 साल पुरानी गाड़ियां लेकर चलने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. 24 मार्च से पुलिस और आरटीओ एक अभियान चला रहा है जिसमें इन पुराने वाहनों को जब्त करके नष्ट कर दिया जाएगा. वहीं चालाक का चालान भी कटेगा.

आगरा. यूपी 80 ए, बी, सी और डी सीरीज के वाहनों को अगर ताजनगरी की सड़कों पर लेकर उतरे तो आपके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. यही नहीं ताज ट्रिपेजियम जोन में इन वाहनों को नष्ट भी कर दिया जाएगा. इसी के साथ वाहन चालक पर मोटा जुर्माना लगाया जाएगा. आगरा में 68 हजार ऐसे वाहन है जिन्हें जब्त करने के लिए आरटीओ और पुलिस की टीम बुधवार से अभियान चलाएगी.
आगरा के स्मार्ट सिटी ऑफिस में मंगलवार को हुई मीटिंग में कमिश्नर अमित गुप्ता ने आदेश दिया कि 15 साल पुराने यूपी 80 ए, बी, सी और डी सीरीज के वाहनों को जब्त किया जाए. कमिश्नर अमित गुप्ता ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के जरिए इन वाहनों को जब्त करने के लिए साथ मिलकर काम करने के आदेश दिए. इन वाहनों को जब्त कर नष्ट करने के लिए आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस की टीम बनाई गई है.
UP के इस मंदिर में देश की आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह की होती है पूजा
आरटीओ ऑफिस यूपी के इस सीरिज के वाहनों के साथ पड़ोसी जिलों और राज्यों के पुराने वाहनों को तीन साल पहले बैन कर चुका है. जो वाहन साल 1989 से लेकर 2004 में रजिस्टर कराए गए हैं उन्हें ताजनगरी में प्रतिबंधित किया गया है. इसमें करीब 30 हजार दोपहिया वाहन, लोडिंग टेंपो, मैजिक, ऑटो, बसें और कारें हैं.
स्टडी टूर के नाम पर पार्षद के पतियों ने किए मजे, अब होगी खर्चे की वसूली
बता दें कि स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की नजर ऐसी बसों पर हैं जो सरेंडर की जा चुकी थीं और इन्हें संचालित नहीं किया जा सकता. जब्त किए वाहनों को नोटिस दे दिया जाता है, लेकिन इन्हें लगातार सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा रहा है. मंगलवार की मीटिंग में एसएसपी बबलू कुमार, नगरायुक्त निखिल टी फुंडे, एसपी पश्चिमी, आरटीओ (प्रशासन) पीके सिंह, आरटीओ (प्रवर्तन) अनिल कुमार, एआरटीओ एके सिंह आदि मौजूद रहे थे.
अमीर बनना चाहते हैं तो होली पर करें ये 10 चमत्कारी उपाय, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमत घटी, आज का मंडी भाव
स्टडी टूर के नाम पर पार्षद के पतियों ने किए मजे, अब होगी खर्चे की वसूली
UP के इस मंदिर में देश की आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह की होती है पूजा
घरों में घुसा तालाब का गंदा पानी, संक्रमण का खतरा बढ़ा