आगरा: तीन बच्चों के पिता ने किया 16 वर्षीय किशोरी को अगवा, 3 दिन बाद छोड़ा

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 11:53 AM IST
  • आगरा के कमला नगर थाने में तीन बच्चों के पिता द्वारा 16 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला सामने आया है. हालांकि बीते सोमवार को आरोपी किशोरी को छोड़कर फरार हो गया.
अपहरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा के कमला नगर थाने में तीन बच्चों के पिता द्वारा 16 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला सामने आया है. वहीं, जब किशोरी घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने युवती की तलाश शुरू कर दी. छानबीन के दौरान मामले में सीताराम का नाम सामने आया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर किशोरी की छानबीन शुरू कर दी, जिससे दबाव में आकर आरोपी किशोरी को छोड़कर भाग गया.

बताया जा रहा है कि आरोपी सीताराम कमला नगर क्षेत्र का ही रहने वाला है और गजक की दुकान लगाता था. वह करीब तीन दिन पहले ही 16 साल की लड़की को अपने साथ बहला फुसलाकर साथ ले गया था. वहीं, किशोरी के अगवा होने के बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर पर ही उसकी खोजबीन की. लेकिन जब पता चला कि मामले में दोषी सीताराम है तो उन्होंने पुलिस में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफतार ट्रक ने दर्जनों लोगों को रौंदा, चार की मौत

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी के दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी. पुलिस ने आरोपी के एक भाई को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस की लगातार दबिश के कारण आरोपी दबाव में आ गया और सोमवार को सड़क पर ही उसे छोड़ करके भाग गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराया. इस बारे में बात करते हुए इंस्पेक्टर कमला नगर थाना नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें