आगरा के लिए 28 मेट्रो ट्रेन बनेंगी, गुजरात के प्लांट में निर्माण कार्य चालू
- गुजरात के सावली प्लांट में आगरा और कानपुर के लिए मेट्रो ट्रेनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. फ्रांस की मेट्रो रेल कंपनी एलस्टॉम ने मेट्रो कोच को बनाने का काम चालू कर दिया है. यहां आगरा के लिए 28 मेट्रो ट्रेन बनाई जाएगी. हर ट्रेन में डबल इंजन और 3 कोच होंगे.

आगरा: गुजरात के सावली प्लांट में आगरा और कानपुर के लिए मेट्रो ट्रेनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. फ्रांस की मेट्रो रेल कंपनी एलस्टॉम ने मेट्रो कोच को बनाने का काम चालू कर दिया है. यहां आगरा के लिए 28 मेट्रो ट्रेन बनाई जाएगी. हर ट्रेन में डबल इंजन और 3 कोच होंगे. सावली प्लांट में आगरा के लिए कुल 84 मेट्रो कोच का निर्माण किया जाएगा.
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निदेशक अरविंद राय के मुताबिक जून 2020 में यूपीएमआरसी ने कनाडा की बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन से 67 मेट्रो ट्रेनों के निर्माण के लिए करार किया था, जिसमें से 39 कानपुर के लिए और 28 आगरा के लिए होना था. जनवरी 2021 में फ्रांस की कंपनी एलस्टॉम ने बॉम्बार्डियर की मेट्रो विंग को खरीद लिया. इसलिए अब मेट्रो कोच के निर्माण का जिम्मा एलस्टॉम को है.
आगरा: मेहमान बनकर आए चोर, दुल्हन की मां का जेवरात से भरा पर्स लेकर हुए फरार
मेट्रो ट्रेनों के जल्द निर्माण के लिए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव और एलस्टॉम अफसरों के बीच बैठकें भी हो चुकी हैं. मेट्रो ट्रेन पर लाल अक्षरों में निर्माता कंपनी का नाम लिखा जाएगा. पहले से तय डिजाइन के मुताबिक मेट्रो ट्रेनों का निर्माण होगा. इसके अलावा एलस्टॉम को कम्बाइंड रोलिंग स्टॉक, ट्रेन कंट्रोल एंड सिग्नलिंग सिस्टम की आपूर्ति भी करनी होगी.
20 साल से रेप केस में जेल में बंद विष्णु निकला निर्दोष, अब तक रिहाई का इंतजार
वहीं, कानपुर के लिए 39 मेट्रो ट्रेनों के लिए कुल 117 कोच बनाए जाएंगे. यूपीएमआरसी अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2021 तक कानपुर में 8 किमी ट्रैक पर मेट्रो का ट्रॉयल प्रस्तावित है. इसके लिए एलस्टॉम को ट्रायल के लिए 4 से 5 ट्रेनें नवंबर तक उपलब्ध करानी है.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार 2 मार्च: सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा में हुई बछड़े और बछिया की अनोखी शादी, दहेज में मिली वॉशिंग मशीन
आगरा घूमने आया था दिल्ली का सीए, बालकनी से गिरकर हुई मौत