एग्जाम खराब होने पर घर से भागे 3 छात्र, दिल्ली में मिले

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 12:37 PM IST
  • आगरा में परीक्षा के बाद से ही तीन छात्र गायब हो गए थे. ऐसे में परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसमें पता चला कि छात्र भागकर दिल्ली आ गए थे. क्योंकि उनका एग्जाम अच्छा नहीं गया था.
एग्जाम खराब होने पर घर से भागे 3 छात्र, दिल्ली में मिले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

न्यू आगरा क्षेत्र में बीते शनिवार को तीन छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया था. छानबीन में लगी पुलिस ने तीनों ही छात्रों को दिल्ली से बरामद किया. पुलिस ने छात्रों के बारे में बताया कि परीक्षा खराब होने पर घर में डांट पड़ने के डर से वह लोग घर से भाग गए थे. छात्र नौवीं कक्षा के हैं. इन छात्रों का नाम सारांश, माधव मिश्रा और दीपांशु है, जो कि एक साथ बीते शनिवार की दोपहर को गायब हो गए थे.

बता दें कि छात्र परीक्षा देने के बाद घर लौटे थे, लेकिन इसके बाद वह घर से बाहर निकल गए और वापस नहीं आए. उनकी तलाश करने के बाद भी जब पुलिस को सुराग नहीं मिले तो उन्होंने मामले की सूचना न्यू आगरा थाने में दी और मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रों की तलाश शुरू कर दी. इस बारे में बात करते हुए इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र बालियान ने बताया कि तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए, जिसमें छात्र ट्रांसपोर्ट नगर में आइएसबीटी की और जाते हुए नजर आए.

शादी के लिए किया छोटी बहन को अगवा, जांच में जुटी पुलिस

इंस्पेक्टर भूपेंद्र बालियान के मुताबिक छात्रों की तलाश के लिए एक टीम को दिल्ली भी भेजा गया था. यहां बीते सोमवार की रात तीनों ही छात्र आनंद विहार बस स्टैंड के पास स्थित एक गुरुद्वारे के पास भटकते हुए मिले. पुलिस छात्रों को बरामद कर अपने साथ आगरा ले आई और यहां उन्होंने पूछताछ भी की. छात्रों ने पूछताछ में बताया कि उनका पेपर अच्छा नहीं हुआ था, जिसके कारण वह परिवार से पड़ने वाली डांट से डर गए थे और उन्होंने दिल्ली आने का फैसला किया.

आगरा के बिजौली गांव में मुख्य रास्ता बना 'नरक', विरोध में लोगों ने बंद की दुकाने

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें