आगरा: दीपावली के दिन भी कोरोना का कहर जारी, संक्रमण के 63 नए मामले, एक मौत
- दीपावली के दिन कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई जिसके चलते कोरोना संक्रमण से मरने वालों की की संख्या 156 हो गई है. साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों से 63 नए कोरोना संक्रमित केस मिले. इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8148 हो चुकी है.

आगरा. आगरा में दीपावली के दिन भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. शनिवार के दिन कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई जिसके चलते कोरोना संक्रमण से मरने वालों की की संख्या 156 हो गई है. साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों से 63 नए कोरोना संक्रमित केस मिले. इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8148 हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण मामलों पर बात करते हुए जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित के कारण बेलनगंज के रहने वाले 67 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिले में कोरोना संक्रमण मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि संक्रमितों की संख्या 8148 हो गई है. अभी तक 7422 कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीत ली है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 570 है. पूरे जिले में 306567 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.
आगरा: मलपुरा में डंपर ने मारी बाइक में टक्कर, पीएसी के जवान की मौत
पूरे प्रदेश में अब तक 507602 मामले कोरोना संक्रमण के मिले है जिसमें से 477180 लोग ठीक हो गए हैं. इसमें कुल 7327 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 23095 कुल मामले सक्रिय हैं.
अन्य खबरें
आगरा: मलपुरा में डंपर ने मारी बाइक में टक्कर, पीएसी के जवान की मौत
महिला दरोगा से आगरा में अभद्रता, बेटी के साथ भी हुई मारपीट
इंद्रा मिल कंपाउंड में मिली अधिवक्ता की कार, हफ्तों पहले मिली थी कपिल की लाश
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव