आगरा में नलकूप पर गए किसान की हुई हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 12:48 PM IST
आगरा के बासौनी थाना क्षेत्र में बीते रविवार को नलकूप पर गए किसान की हत्या करने का मामला सामने आया है. बीते सोमवार को किसान का शव उसके गांव से आधा किलोमीटर दूर करब के ढेर में पड़ा मिला.
दो दिन से लापता युवती का खेत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

आगरा में आए दिन अपराध के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में आगरा के बासौनी थाना क्षेत्र में बीते रविवार को नलकूप पर गए किसान की हत्या करने का मामला सामने आया है. बीते सोमवार को किसान का शव उसके गांव से आधा किलोमीटर दूर करब के ढेर में पड़ा मिला. किसान के गले में चोट के निशान भी देखने को मिले. वहीं, जानकारी पाते ही किसान के परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

मृतक किसान का नाम बासौनी थाना क्षेत्र के लखनपुरा के रहने वाला अतिराज है, जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष है. वह रविवार की शाम को करीब आठ बजे घर से नलकूप पर जाने के लिए निकले. वहीं, सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गांव जब ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे तभी उन्होंने गांव से आधा किलोमीटर दूर करब के गट्ठर में अतिराज का शव पड़ा देखा. इसकी जानकारी गांव वालों ने तुरंत ही परिजनों को दी, जिससे वह भी मौके पर पहुंच गए. अतिराज की गर्दन पर चोट के निशान थे, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि किसी ने रस्सी या साफी से उसका गला घोंटा है.

आगरा: बैंक डकैती में फरार 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, जिससे वह भी मौके पर ही पहुंच गए. हालांकि, घटनास्थल पर संघर्ष से जुड़े किसी भी तरह के निशान नहीं मिले, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अतिराज का परिचित ही था. मामले के बारे में बात करते हुए थानाध्यक्ष दीपक चंद दीपिक ने कहा कि यह मामला हत्या का है. अतिराज के परिजनों ने बताया कि उसकी दो शादी हुई थी. पहली पत्नी की मौत के बाद अतिराज ने दूसरी शादी की थी, जिससे उसकी दो साल की बेटी भी है. वहीं, पहली पत्नी से अतिराज के तीन बेटे और दो बेटी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें