शादी का झांसा देकर पहले लड़की से रेप, फिर 2 लाख की डिमांड…अब कर रहा दूसरी शादी

आगरा में शादी के नाम पर रेप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जगनेर में एक युवती से आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने जब शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने दो लाख रुपये की मांग कर दी। जब लड़की ने दो लाख रुपये देने से इनकार किया तो आरोपी ने उससे बुरी तरह से मारपीट की। लड़की ने गुरुवार को एसएसपी से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना जगनेर क्षेत्र की निवासी युवती ने एसएसपी कार्यालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मलपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से उसकी दोस्ती है। आरोपित ने उसे शादी का झांसा दिया। उससे दुष्कर्म करता रहा।
युवती ने बताया कि पांच मई को आरोपी उसे अपने घर लेकर गया। वहां भी उससे दुष्कर्म किया। युवती ने उससे शादी की बात कही तो आरोपी के परिजनों और रिश्तेदारों ने दो लाख दिलाने पर शादी की बात कही।
युवती ने जब दो लाख रुपये देने से इनकार किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि युवक अब किसी और युवती से शादी करने की फिराक में है। युवती ने अपनी जान को खतरा बताते हुए एसएसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
अन्य खबरें
आगरा: कोरोना अनलॉक में जुलाई से बंद हो सकता है फ्री राशन, नहीं आया सरकारी आदेश
आगरा: 100 मीटर की दूरी पर गंगाजल फिर भी पानी को तरसते प्यासे लोग, ये कैसी मजबूरी
लॉकडाउन में 29 नवजात, 18 मां की मौत, सुरक्षित जच्चा-बच्चा बनकर रहा गया है ख्वाब
रिश्ते के दादा ने महीनों किया लड़की से रेप, प्रेग्नेंट हुई तो हैवान ने किया यह..