प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए प्रेमी ने की पड़ोसी के साले की हत्या, गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 8:31 PM IST
आगरा में हाल ही में प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए युवक द्वारा पड़ोसी के साले की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने मोबाइल लूटने के बाद युवक का शव सैंया क्षेत्र में फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रेमी और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए प्रेमी ने की पड़ोसी के साले की हत्या, गिरफ्तार

आगरा में हाल ही में प्रेमिका को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए युवक द्वारा पड़ोसी के साले की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने मोबाइल लूटने के बाद युवक का शव सैंया क्षेत्र में फेंक दिया. वहीं, पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रेमी और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि छह जनवरी को सैंया में खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला था.

खेत में पड़े शव की पहचान चमरपुर डांग के रहने वाले जितेंद्र की हुई है. बताया जा रहा है कि वह बहन के घर सैंया में रहने के लिए आया था. लेकिन पांच जनवरी को बहन के घर से निकलने के बाद वह लापता हो गया. ऐसे में परिजनों ने जितेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं, मामले का खुलासा करते हुए एपसी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जितेंद्र की हत्या इमली बस्ती गांव के रहने वाले मोनू और सुमित ने की है. हालांकि, दोनों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

पति पिस्टल दिखाकर डराता, सास करती मारपीट, महिला ने घर छोड़ा, पैर छूकर की वापसी

पूछताछ में मोनू ने बताया कि उसकी प्रेमिका एंड्रायड फोन की मांग कर रही थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, जिससे वह उसे मोबाइल दे सके. वहीं, आकाश के साले जितेंद्र के पास मोबाइल फोन था. ऐसे में मोनू ने उससे मोबाइल देखने के लिए मांगा, लेकिन जितेंद्र ने मोबाइल नहीं दिया. यह बात मोनू को बुरी लग गई और उसने दोस्त के साथ मिलकर उसका मोबाइल छीनने का प्लन बनाया. जितेंद्र को खेत पर आता देख मोनू ने उसे पकड़ लिया और जब जितेंद्र ने मोबाइल छीनने का विरोध किया तो मोनू और सुमित ने उसका गला दबा दिया. वह शव को खेत में फेंककर मोबाइल साथ ले गए.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें