आगरा में विवाहिता ने की खुदखुशी, स्वजन ने लगाया ससुराल पर दहेज मांगने का आरोप

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 6:06 PM IST
आगरा के हरीपर्वत के लंगड़े की चौकी क्षेत्र में विवाहिता द्वारा खुदखुशी करने का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव मंगलवार की तड़के पंखे से साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला.
आगरा में विवाहिता ने की खुदखुशी, स्वजन ने लगाया ससुराल पर दहेज मांगने का आरोप

आगरा में इन दिनों दहेज प्रताड़ना से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में आगरा के हरीपर्वत के लंगड़े की चौकी क्षेत्र में विवाहिता द्वारा खुदखुशी करने का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव मंगलवार की तड़के पंखे से साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना पाते ही महिला के परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप भी लगाया.

दहेज से जुड़े इस मामले में पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है. मृतका का नाम रीना शाक्य बताया जा रहा है, जिसकी उम्र महज 24 वर्ष है. पिछले साल ही 24 जनवरी को महिला की शादी पंकज नाम के व्यक्ति से हुई थी. महिला के मायके वालों ने ससुराल पर यह आरोप लगाया है कि ससुराल और पति महिला से अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे, साथ ही दहेज को लेकर ही महिला को प्रताड़ित भी किया करते थे.

प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए प्रेमी बना चोर, पड़ोसी के घर से भैंस चुराई

बताया जा रहा है कि रीना ने ससुराल वालों की दहेज की मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, जिसे लेकर उन्होंने रीना का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. मामले को लेकर विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने मायके में भी की थी, जिसपर परिवार ने ससुराल से मिलने की बात कही. रीना के मायके वालों ने यह आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल के बाकी सदस्यों ने रीना की हत्या कर उसके शव को कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर लटका दिया. वहीं, इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि हत्या का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें