आगरा: पढ़ाई के डर से घर से भागा छात्र पहुंचा दिल्ली
- आगरा में पढ़ाई के डर से दसवीं के छात्र द्वारा भागकर दिल्ली आने का मामला सामने आया है. छात्र खेत पर गया था और वहीं से लापता हो गया था. पुलिस रात भर बीहड़ में छात्र को ढूंढती रही, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला.

आगरा में पढ़ाई के डर से दसवीं के छात्र द्वारा भागकर दिल्ली आने का मामला सामने आया है. छात्र खेत पर गया था और वहीं से लापता हो गया था. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस रात भर बीहड़ में छात्र को ढूंढती रही, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. वहीं, बीते बुधवार की दोपहर को छात्र के उसके दिल्ली में रह रहे चाचा के पास होने की जानकारी मिली. ऐसे में पुलिस ने भी राहत की सांस ली.
छात्र का नाम आनंद पाल है, जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है. वह दसवीं कक्षा का छात्र है. उसके पिता पप्पू सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार की शाम उन्होंने अपने बेटे से पाइप को खेत में बने ट्यूबवेल तक पहुंचाने की बात कही थी. ऐसे में वह पाइप लेकर तो गया, लेकिन काफी देर तक वापिस नहीं लौटा, जिसके बाद आनंद के लिए खोजबीन भी की गई. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. हार मानकर पप्पू सिंह ने थाना पिनाहट पहुंचकर मामले की जानकारी दी.
आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किये हथियार तस्कर, 31 तमंचे और पिस्टल भी कीं बरामद
सूचना पाते ही एसओ अमित कुमार ने टीम गठित कर उसकी तलाश करनी शुरू कर दी. रातभर पुलिस की टीम ने बीहड़ में आनंद की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं, बुधवार की पप्पू सिंह के पास उसके भाई का फोन आया और उन्होंने बताया कि आनंद दिल्ली आ गया है. पप्पू के छोटे भाई से सूचना मिलते ही पुलिस ने भी राहत की सांस ली. पप्पू ने पुलिस को बताया कि उनका भाई दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में रहता है और उनका बेटा भी वहीं चला गया है. पुलिस के मुताबिक बेटा दसवीं क्लास में है और जल्द ही उसकी परीक्षाएं होने वाली है. ऐसे में परिवार वाले उसे पढ़ाई के लिए डांटते थे, जिसके बाद वह भागकर अपने चाचा के पास आ गया.
अन्य खबरें
आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किये हथियार तस्कर, 31 तमंचे और पिस्टल भी कीं बरामद
पशुपालकों के बाड़े से 100 भेड़ें हुई चोरी, छानबीन में 13 जंगल में पाई गईं मृत
बाइक सवार बदमाशों ने इवेंट कंपनी के डायरेक्टर को मारी गोली, कंधे पर लगी गोली
आगरा: CTET का पेपर व्हाट्सएप पर लीक करने वाले को STF ने प्रतापगढ़ से किया अरेस्ट