मां-बेटे पर हमला कर आरोपी मोबाइल-अंगूठी लेकर फरार, दी जान से मारने की धमकी
- आगरा में बीती 20 अगस्त को इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस की लापरवाही को देखते हुए आगरा की न्यायिक मजिस्ट्रट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए और जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.

आगरा: हरीनगर की घटना है जहां गीता देवी नाम की महिला अपने मायके 20 अगस्त 2020 की शाम को माता-पिता से मिलने पहुंची थी. उसके पुहंचने के थोड़ी देर बाद ही कुछ लोग वहां पर आ धमके और उसके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस कारण गीता कुछ समझ ही नहीं पाईं कि आखिर हो क्या रहा है. उस दौरान वो अपने भतीजे से बात ही कर रहीं थी कि उनके भतीजे पर भी वार कर दिया. और जब पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपनी आपबीती बताई तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
गीता देवी सेवला सराय नगला कली सदर की रहने वाली हैं. उनके साथ पति और बेटा रहता है. बेटे के साथ गीता अपने मायके पहुंची हुईं थीं. हुआ यूं कि थोड़ी देर बाद ही कुछ अनजान लोगों का उनके घर आना हो गया. उन्होंने ना दांय देखा, ना बाएं सीधे उसके पुत्र पर हमला कर दिया. इस बीच महिला अपने भतीजे से बात कर ही रही थी कि उसके भतीजे राजाबाबू को भी उन लोगों ने अपने निशाने पर ले लिया. उस पर भी जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया.
महिला ने फोड़ा हथौड़े से युवक का सिर, लड़कियों को फंसाने का लगाया आरोप
तभी हंगामा शुरु हो गया और आसपास के पड़ोसी शोर सुनकर आ गए. आरोपी भागे और अपने साथ मोबइल और सोने की अंगूठी भी ले गए. इतने में भी में वे सहमे नहीं और गीता देवी के पुत्र को धमकी दी कि अभी तो तू बच गया, अगर दोबारा मौका मिला तो तुझे जान से मार देंगे. जब इस बात की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से कि तो पुलिस ने कोई ठोस कदम उठाए बगैर कोई कार्रवाई नहीं की. आखिरकार गीता देवी गुहार लगाने कोर्ट पहुंची.
आगरा में जाली नोटों के दो अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ है जारी
जब पीड़ित परिवार कोर्ट पहुंचा और अपनी पूरी दास्तां सुनाई तो इस मामले को देखते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह ने थाना प्रभारी सदर को सख्त आदेश दिए. उन्होंने कहा, आरोपी पारस और उसकी मां समेत आएं छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए. मामले की जल्द से जल्द जांच कराएं. इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मां-बेटों समेत छह को नामजद किया गया है.
अन्य खबरें
आगरा-एसआइबी की छापेमारी से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप, वसूला लाखों का जुर्माना
करवा चौथ के चांद पर कोरोना का साया, पति आइसोलेशन में तो क्वारंटाइन है पत्नी
आगरा में शातिर ने ओटीपी चुराकर खाते से उड़ाए 50 हजार, गिरफ्तार
पुलिस ने IPL पर सट्टा लगाने वालों की पकड़ी बारात, शहर में 500 से ज्यादा सट्टेबाज