आगरा के मंदिरों के बाहर खड़े होने वाले सपेरों पर कार्रवाई, 14 सांप छुड़ाए गए

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 2:25 PM IST
  • सपेरों पर कार्रवाई करते हुए फाइव-एफ ईको फाउंडेशन के सदस्यों ने 14 सांपों को छुड़ाया. इन सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. सपेरों के कब्जे से छुड़ाए गए सभी सांपों के दांत टूटे हुए मिले थे.
सपेरों पर कार्रवाई

आगरा: मंदिरों के बाहर खड़े होने वाले सपेरों पर कार्रवाई करते हुए फाइव-एफ ईको फाउंडेशन के सदस्यों ने 14 सांपों को छुड़ाया. इन सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. सपेरों के कब्जे से छुड़ाए गए सभी सांपों के दांत टूटे हुए मिले थे. इन सपेरों को सख्त चेतावनी दी गई है.

दरअसल सावन के महीने में कई मंदिरों के बाहर ये सपेरे अक्सर खड़े रहते हैं. फाइव-एफ ईको फाउंडेशन के 4 सदस्यों ने सबसे पहले मनकामेश्वर मंदिर के बाहर खड़े सपेरों पर कार्रवाई की. यहां सपेरों के पास से 3 सांप कोबरा प्रजाति के और 4 सांप रैट स्नेक पाए गए. जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.

आगरा में सड़क की मरम्मत न होने पर वबाग कंपनी के खिलाफ मुकदमा और जुर्माना

इसके बाद 4 सदस्यों की टीम रावली मंदिर गई, जहां सपेरों के पास 3 सांप कोबरा प्रजाति के और 2 सांप रैट स्नेक थे. इसके अलावा एक अन्य सपेरे के पास दो विशेष प्रजाति के सांप देखकर सभी बचावकर्मी भी हैरान हो गए. इस सपेरे के पास कॉमन सेंड बोआ प्रजाति के दो सांप मिले. ये सपेरा अजगर बताकर लोगों से ठगी करता हुआ पाया गया.

आगरा: घर में गैस सिलेंडर फटने से मां-बेटे हुए जख्मी, अस्पताल में भर्ती

टीम के सदस्यों के मुताबिक सभी सांपों के दांत टूटे हुए थे. इनमें से दो कोबरा स्नेक और रैट स्नेक की हालत ज्यादा कष्टदायक थी. सभी सांपों को उपचार के बाद बाईंपुर रेंज में वन विभाग के आदेश पर जंगल में छोड़ दिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें