आगरा के मंदिरों के बाहर खड़े होने वाले सपेरों पर कार्रवाई, 14 सांप छुड़ाए गए
- सपेरों पर कार्रवाई करते हुए फाइव-एफ ईको फाउंडेशन के सदस्यों ने 14 सांपों को छुड़ाया. इन सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. सपेरों के कब्जे से छुड़ाए गए सभी सांपों के दांत टूटे हुए मिले थे.

आगरा: मंदिरों के बाहर खड़े होने वाले सपेरों पर कार्रवाई करते हुए फाइव-एफ ईको फाउंडेशन के सदस्यों ने 14 सांपों को छुड़ाया. इन सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. सपेरों के कब्जे से छुड़ाए गए सभी सांपों के दांत टूटे हुए मिले थे. इन सपेरों को सख्त चेतावनी दी गई है.
दरअसल सावन के महीने में कई मंदिरों के बाहर ये सपेरे अक्सर खड़े रहते हैं. फाइव-एफ ईको फाउंडेशन के 4 सदस्यों ने सबसे पहले मनकामेश्वर मंदिर के बाहर खड़े सपेरों पर कार्रवाई की. यहां सपेरों के पास से 3 सांप कोबरा प्रजाति के और 4 सांप रैट स्नेक पाए गए. जिन्हें टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.
आगरा में सड़क की मरम्मत न होने पर वबाग कंपनी के खिलाफ मुकदमा और जुर्माना
इसके बाद 4 सदस्यों की टीम रावली मंदिर गई, जहां सपेरों के पास 3 सांप कोबरा प्रजाति के और 2 सांप रैट स्नेक थे. इसके अलावा एक अन्य सपेरे के पास दो विशेष प्रजाति के सांप देखकर सभी बचावकर्मी भी हैरान हो गए. इस सपेरे के पास कॉमन सेंड बोआ प्रजाति के दो सांप मिले. ये सपेरा अजगर बताकर लोगों से ठगी करता हुआ पाया गया.
आगरा: घर में गैस सिलेंडर फटने से मां-बेटे हुए जख्मी, अस्पताल में भर्ती
टीम के सदस्यों के मुताबिक सभी सांपों के दांत टूटे हुए थे. इनमें से दो कोबरा स्नेक और रैट स्नेक की हालत ज्यादा कष्टदायक थी. सभी सांपों को उपचार के बाद बाईंपुर रेंज में वन विभाग के आदेश पर जंगल में छोड़ दिया गया है.
अन्य खबरें
आगरा मेट्रो के काम में आएगी तेजी, योगी सरकार ने की जमीन की व्यवस्था
गर्मियों में लेना हो पानी का मजा तो जरूर घूमने जाएं आगरा के डॉल्फिन वाटर पार्क