5 साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं डॉयलॉग पर महिला सिपाही ने लहराया रिवाल्वर, VIDEO वायरल
- यूपी के आगरा में एक महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया. वीडियो में महिला सिपाही हाथ में रिवाल्वर लेकर एक्टिंग कर रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आगरा पुलिस की काफी किरकिरी हो गई हैं.

आगरा. यूपी पुलिस के रणबांकुरों के आए दिन नए कारनामों सामने आते हैं. जिसमें कई में विभाग को शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा की महिला आरक्षी का सामने आया. महिला सिपाही का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही प्रियंका मिश्रा वर्दी में तमंचे पर डिस्को करते नजर आ रही हैं. उनका वीडियो वायरल होने के साथ ही आगरा पुलिस की काफी किरकिरी हो गई. जिसके बाद एसएसपी आगरा मुनिराज ने महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
वीडियो में वर्दी पहन कर रही थी एक्टिंग
वायरल वीडियो में सिपाही प्रियंका मिश्रा पुलिस की वर्दी पहनकर हाथ में रिवाल्वर लेकर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. वीडियो में चल रहे ऑडियो में कहा गया है कि हरियाणा-पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्तर प्रदेश रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं. हमारे यहां 5 साल के लड़के कट्टा चलाते हैं. 22 सेकेंड के इस वीडियो में वो रिवाल्वर लेकर एक्टिंग कर रही हैं.
आगरा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत का कारण जहरीली शराब नहीं, जांच के लिए कमेटी गठित
#Agra : वर्दी में वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा पर कार्रवाई, SSP आगरा ने किया लाइन हाजिर
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 25, 2021
(Disclaimer: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है) pic.twitter.com/KWz5bSM25L
सोशल मीडिया में हो रही आलोचना
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया में यूपी पुलिस की काफी आलोचना हो रही है. लोग महिला सिपाही के इस कारनामे को देखकर हैरान हैं और उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी यूपी पुलिस के कई कर्मचारियों के इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन पर कार्रवाई के बाद ऐसे कृत्य पर रोक नहीं लग रही है.
आगरा: शराब पीने से 48 घंटे में आठ मौत, परिजनों के आरोप- जहरीली शराब से मरे
अन्य खबरें
आगरा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत का कारण जहरीली शराब नहीं, जांच के लिए कमेटी गठित
आगरा: शराब पीने से 48 घंटे में आठ मौत, परिजनों के आरोप- जहरीली शराब से मरे
गंगाजल पाने के लिए यमुना नदी के पानी में उतरे लोग, देखिए फोटो