प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर की वापसी के लिए कोरोना मरीजों के घर कर रहा फोन, जानें मामला

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th May 2021, 4:51 PM IST
आगरा प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर की वापसी के लिए कोरोना मरीजों के घर फोन कर रहा है. दरअसल, बड़ी संख्या में लोग वेंडरों और अस्पतालों से सिलिंडर लेकर गए हैं जिनकी वापसी नहीं की जा रही है. ऐसे में अब लोगों के घर फोन कर उनसे सिलेंडर मंगाना पड़ रहा है.
आगरा प्रशासन को कोरोना मरीजों के घर फोन कर ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाना पड़ रहा है.

आगरा. जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी भी देखने को मिल रही है. वहीं कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर अपने घर रख कर बैठ गए हैं. दरअसल, होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को ये ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए थे लेकिन उनके ठीक होने के बाद भी वे ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं लौटा रहे हैं. इसके बाद सोमवार से कोविड कंट्रोल सेंटर से मरीजों के तीमारदारों को सिलेंडर वापसी के लिए फोन किया जा रहा है. आपको बता दें कि आगामी दस दिनों तक प्रशासन यह विशेष अभियान आगरा में चलाएगा जिससे अधिक से अधिक आक्सीजन सिलिंडर की वापसी हो सके.

आपको बता दें कि आगरा में कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन तीन अहम बिंदुओं पर फोकस कर रहा है. इनमें पहला बेड को लेकर है. ज्ञात हो कि शहर में 26 कोविड अस्पताल हैं जबकि एसएन और जिला अस्पताल अलग से हैं. 8 से 10 दिनों के अंदर प्रशासन बेड्स की संख्या को 2300 से बढ़ाकर 2700 के आसपास करने जा रहा है. इसके लिए मैरिज होम्स को भी चिन्हित किया गया है. जरूरत पड़ने पर मैरिज होमों का भी अधिग्रहण किया जाएगा.

चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर रुका घोड़ा, बिना मास्क घुड़सवार का कटा चालान

इसके अतिरिक्त प्रशासन का दूसरा बिंदु आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर है। शहर में ऑक्सीजन बनाने के दो प्लांट हैं. इन दोनों की क्षमता 2200 सिलिंडर प्रतिदिन की है. 14 अस्पताल ऐसे हैं जिनके यहां एक टन का लिक्विड ऑक्सीजन का टैंक है. हर दिन अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन मिल रही है. ऐसे प्लांट की संख्या 6 है. डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग वेंडरों और अस्पतालों से सिलिंडर लेकर गए हैं जिनकी वापसी नहीं की जा रही है. ऐसे लोगों को फोन कर सिलिंडर वापस मंगाए जाएंगे। संक्रमितों के परिजनों को फोन होने शुरू हो चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें