आगरा: युवती की मौत के बाद बवाल, दो समुदायों में पथराव और फायरिंग, पुलिस मौके पर तैनात

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 11:32 PM IST
  • आगरा के शाहगंज क्षेत्र में देर शाम एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत के बाद काफी बवाल हो गया है. इसके बाद दो समुदाय आमने सामने आ गए और फायरिंग और पथराव भी हुआ है. वहीं इसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
आगरा: युवती की मौत के बाद बवाल, दो सुमदाय में पथराव और फायरिंग, पुलिस मौके पर तैनात

आगरा. ताजनगरी आगरा के शाहगंज के कोलियाई इलाके में शुक्रवार की शाम एक युवती की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई. इसके बाद काफी दो पक्षों में काफी बवाल हुआ. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग और पथराव भी किया गया. खबरों की मानें तो दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट के प्रयास भी हुए जिसमें बाजार में चारों तरफ अफरातफरी मच गई. इसी दौरा दुकानदारों ने शटर गिराते हुए अपनी अपनी दुकानें बंद की. वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मामला दो समुदायों का होने पर तनाव और टकराव की स्थित को देखते हुए एसएसपी समेत कई थानों को फोर्स मौके पर पहुंच गई.

CM योगी की इस खास योजना के लिए केंद्र की मंजूरी, करोड़ों रुपये से 39 लाख लोगों को फायदा

वहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि आगरा में एक लड़की की संदिग्ध परिस्थित में मौत हुई है, जानकारी के अनुसार उस लड़की ने अलग धर्म के व्यक्ति से शादी की थी. महिला कथित तौर पर घर के अंदर लटकी हुई मिली थी और जो शिकायत लिख के देगा उसके बाद मामले की कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. फिलहाल स्थित काबू में है.

गैंगरेप केस : UP के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत 3 को उम्रकैद की सजा

एक साल पहले ही मरने वाली लड़की ने दूसरे सुमदाय के लड़के से कोर्ट मैरिज की थी. शुक्रवार की शाम जब लड़की के परिजनों को उनकी बेटी के मरने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे. इस दौरान वहां पर भाजयुमो व एक संगठन के लोग भी पहुंच गए और फिर बवाल बढ़ता गया. धीरे धीरे दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और फिर पथराव और फायरिंग भी होने लगी. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ता घायल हो गए संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत के बाद भाजपाइयों ने थाने पर जबरदस्त हंगामा किया. इस दौरान विधायक योगेंद्र उपाध्याय,रामप्रताप चौहान भी थाने पहुंचे थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें