आगरा: कोरोना से 17 वर्षीय किशोरी की मौत, 48 नए संक्रमित मामले आए सामने

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Nov 2020, 4:58 PM IST
  • आगरा के सदर भट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी की कोरोना से संक्रमित होने के बाद रविवार को मथुरा के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. 17 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद आगरा में यह कोरोना संक्रमण से हुई 146वीं मौत है.
आगरा के सदर भट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी की कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में मृत्यु

आगरा: आगरा में कोरोना वायरस से जुड़े मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन कोरोना से जुड़े मामलों के साथ ही जिले में मौत का सिलसिला भी बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में आगरा के सदर भट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी की कोरोना से संक्रमित होने के बाद रविवार को मथुरा के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. 17 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद आगरा में यह कोरोना संक्रमण से हुई 146वीं मौत है. वहीं, आगरा में अब तक कोरोना वायरस के कुल 48 नए मामले सामने आ चुके हैं. इस बात की जानकारी खुद जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने दी थी.

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कोरोना वायरस के जिले में 48 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 7281 पहुंच गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि जिले में अब तक कोरोना से 6763 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन 372 मरीजों का भी भी शहर में इलाज जारी है. बता दें कि आगरा में कोरोना को लेकर अब तक 2.68 लाख से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, शहर में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.89 फीसदी है.

आगरा: राजकीय बालगृह में दो दिनों में तीन शिशुओं की हुई मौत

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की 111 टीमों ने आगरा के कमला नगर, दयालबाग, आवास विकास कॉलोनी, शाहगंज, शास्त्रीपुरम, बल्केश्वर, ट्रांस यमुना कॉलोनी, बाह, बरौली अहीर और ताजगंज में 7595 घरों के 34181 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. इस दौरान करीब 141 लोग बुखार और खांसी से पीड़ित पाए गए. लोगों के कोरोना टेस्ट भी कराए गए. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य सर्वे प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन के अनुसार लोगों को मल्टी विटामिन, एंटी मलेरिया दवा, आइवरमेक्टिन और विटामिन सी की भी दवा दी गई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें