आगरा: परचून की दुकान पर बिक रही गांजे की पुड़िया, दो महिला समेत 5 गिरफ्तार
- आगरा में पुलिस ने एक परचून की दुकान से दस किलो गांजा बरामद किया. इस मामले में दो महिला समेत पांच को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने बताया कि दुकान पर सौ रूपये की एक पुड़िया बेची जाती थी. इसमें से कुछ आरोपी अलग-अलग जगह जाकर भी पुड़िया बेचते थे. दुकान वाला एक महिला से गांजा खरीदता था.
_1604331684391_1604331695439_1631151185787.jpg)
आगरा. आगरा में नशे की लत बढ़ रही है इस कारण नशे का सामान बेचने वालों का धंधा भी तेजी से बढ़ा. ऐसे में पुलिस हरकत में आ गई और जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि सदर के सेवला सराय इलाके में एक परचून की दुकान पर गांजा बेचा जा रहा है. इस दुकान पर महिला गांजा बेच रही थी. पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की तो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा. दुकान से पुलिस को दस किलो गांजा बरामद हुआ और मामले में दो महिलाओं समेत 5 को अरेस्ट किया गया. पुलिस जानकारी के आधार पर इलाके में पहुंची और एक दुकान पर शक होने पर छापेमारी को अंजाम दिया गया.
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली की इलाके में गांजे की बिक्री हो रही है. इसी आधार पर पुलिस वाले परचून की दुकान पर पहुंचे. पुलिस को आता देख दुकान के बाहर खड़ा एक आदमी भागा और दुकान में खड़ी महिला ने शटर बंद कर दिया. पुलिस को इस हरकत पर शक हुआ तो भागते आदमी को पकड़ा. पुलिस ने दुकान का शटर खुलवाकर छापेमारी की. दुकान से पुलिस को 10 किलो गांजा बरामद हुआ. इसी के बाद भागने वाले आदमी के साथ दो महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार किया गया.
आगरा में बदमाश बेखौफ! दिनदिहाड़े बाइक सवार ने युवक को गोलियों से भूना, हुई मौत
आरोपियों में गीता देवी, कमलेश उर्फ भगतानी, विजय व उमेश निवासी सेवला सराय और धर्म प्रकाश निवासी नैनाना ब्राह्मण सदर शामिल हैं. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गई और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि दुकान कमलेश की है. गीता देवी उसे बेचने के लिए गांजा लाकर देती है. कमलेश दस हजार रुपये किलो में गांजा खरीदता और फुटकर में कुल 20 हजार रुपये किलो में बेचता. एक पुड़िया सौ रुपये की बिकती. वहीं अन्य आरोपी धर्म प्रकाश, विजय और उमेश गांजा ले जाकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे. आरोपी गीता देवी जगदीशपुरा थाने से पहले भी जेल जा चुकी है.
आगरा की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाए गए थे फव्वारे, लोकार्पण से पहले ही मोटरें चोरी
अन्य खबरें
आगरा में बदमाश बेखौफ! दिनदिहाड़े बाइक सवार ने युवक को गोलियों से भूना, हुई मौत
आगरा की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाए गए थे फव्वारे, लोकार्पण से पहले ही मोटरें चोरी