आगरा : 50 हजार इनामी भगौड़े अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार पर एक और मुकदमा दर्ज

Priya Gupta, Last updated: Sat, 4th Sep 2021, 10:14 AM IST
  • आगरा के 50-50 हजार इनामी भगौड़े वाणिज्यकर अधिकारी अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार के खिला और मुकदमा दर्ज किया गया है.
50 हजार इनामी भगौड़े अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार पर एक और मुकदमा दर्ज

आगरा:50-50 हजार इनामी भगौड़े वाणिज्यकर अधिकारी अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार के खिलाफ लोहामंउी थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. भगौड़े वाणिज्यकर अधिकारी अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार 43 लाख रुपये की लूट में फरार हो गए थे.य मुकदमा पुलिस ने अपनी ओर से दायर किया है. कुर्की के लिए आदेश देने के एक महीने बाद भी आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. पुलिस ने धारा 174 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

विवेचक ने कुर्की के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, आदेश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार के घरों पर पुलिस ने कुर्की पूर्व कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया था. दोनों आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने के लिए एक माह का समय दिया गया था. लेकिन समय सीमा पार होने के बावजूद भी दोनों हाजीर नहीं हुए. लोहामंडी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एसआई रामप्रताप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

कानपुर:थ्री नॉट थ्री और 302 नंबरों के फ्लैट की मिल रही मुह मांगी कीमत, जानें वजह

दोनों वांटेड और निलंबित चल रहे अजय कुमार और शैलेंद्र कुमार अधिकारियों पर मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 43 लाख रुपये लूटने का आरोप है. पहले से ही दोनों पर केस दायर किया जा चुका है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. लेकिन जल्द पुलिस दोनों को हिरासत में लेगी. दोनों आरोपियों पर पहले से केस दर्ज है. जिसके बाद कोर्ट में हाजिर न होने के कारण एक और मामला किया जा चुका है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें