आगरा: ससुराल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, नौ महीने पहले हुई थी शादी
- आगरा में दीपावली के दिन ही विवाहिता के फांसी के फंदे पर लटके मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नौ महीने पहले ही शादी होकर आई महिला को दहेज के कारण पति ने फांसी के फंदे पर लटका दिया.
_1605444933764_1605444939261.jpg)
आगरा: आगरा में दीपावली के दिन ही विवाहिता के फांसी के फंदे पर लटके मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी और दीपावली के दिन विवाहिता घर में फंदे पर लटकी मिली. इस मामले को लेकर विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों और पति पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. विवाहिता के पति का नाम चंद्रभान बताया जा रहा है, जो कि आगरा में फतेहपुर सीकरी के पास सोनौटी का निवासी है.
विवाहिता के पिता भोलाराम की बेटी सपना की शादी इसी साल 25 फरवरी को चंद्रभान से हुई थी. भोलाराम ने अपनी बेटी की हत्या को लेकर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही चंद्रभान सपना को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और उससे मारपीट भी करता था. वह उसको मायके भी नहीं आने देता था. इस बात को लेकर कई बार सपना ने घरवालों से भी शिकायत की, लेकिन परिवार ने घर टूट जाने के डर से मामले में कुछ न बोलना ही बेहतर समझा.
आगरा: दिवाली के मौके पर भरे बाजार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
वहीं, शनिवार की शाम सोनौटी से भोलाराम के पास फोन आया कि चंद्रभान ने सपना को फांसी लगा दी थी. इसके बाद चंद्रभान उसे लेकर भरतपुर अस्पताल में लेकर गया, जहां डॉक्टर ने सपना को मृत घोषित कर दिया. भोलाराम सोनौटी पहुंचे तो उन्हें अपनी बेटी वहां नहीं मिली. बताया जा रहा है कि विवाहिता सपना का शव आगरा के पोस्टमार्टम हाउस में रखा है. वहीं, दूसरी और पिता भोलाराम ने थाना फतेहपुर सीकरी में दामाद के खिलाफ तहरीर दी है. इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी राजकमल ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
आगरा में PNG पाइप लाइन में लगी आग, ढाई हजार घरों की सप्लाई बंद
आगरा में प्रवासी पक्षियों ने डाला डेरा, युरोप, साइबेरिया और मध्य एशिया से आगमन