आगरा: दुकान में घुसकर लूट की कोशिश, कर्मचारी को गोली मारकर फरार हुए लुटेरे
- आगरा में प्लाईबोर्ड एंड ग्लास एल्यूमीनियम की दुकान में तीन बदमाशों ने दुकान लूटने की कोशिश की.
आगरा: आगरा के कालिंदी विहार में प्लाईबोर्ड एंड ग्लास एल्यूमीनियम की दुकान में तीन बदमाशों ने दुकान लूटने की कोशिश की. दुकान का कर्मचारी लुटेरों से भीड़ गया है उसे दुकान से बाहर घसीटते हुए लेकर जाने लगा. वहीं तीसरे बदमाश ने कर्मचारी सुशील पर गोली चला दी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुशील को अस्पताल में भर्ती कराया. क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को देरी से पहुंचने को लेकर जमकर हंगामा किया. लेकिन एसएसपी जी का कहना है कि पुलिस केवल मिनट में घटना स्थल में पहुंच गई थी.
दरअसल, एत्मादपुर निवासी वीर बहादुर की कालिंदी विहार में राधिका प्लाईबोर्ड एंड ग्लास एल्यूमीनियम के नाम से शोरूम है. सुशील चौहान (32) उस दुकान में काम करता था. वीर बहादुर ने बताया कि उस दिन दुकान में माल आने वाला था इसलिए उसमे सुशील को रोक लिया था. रात तकरीबन 10:30 बजे दुकान पर एक बाइक पर तीन बदमाश आए. इनमें से दो बाइक से उतरकर अंदर आ गए. उन्होंने सामान दिखाने को कहा. इस पर वीर बहादुर सामान निकालने लगे. तभी बदमाशों ने गल्ले में रखे रुपये देने को कहा. उन्होंने विरोध किया तो धमकी देने लगे. इसके बाद बदमाश गल्ला खोलने का प्रयास करने लगे.
महिला मोर्चा की महिलाएं हर रसोई तक बनाएं अपनी पहुंच- राज्यसभा सांसद गीता शाक्य
इतने में सुशील उन बदमाशों से भीड़ गया. बदमाशों को घसीटता हुआ बाहर की तरफ ले गया. तभी तीसरा बदमाश आया. उसने सुशील के सीने में गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, बदमाशों ने एक और गोली चलाई, इसके बाद भाग गए. सुशील को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, लेकिन बदमाशों के चेहरे साफ नहीं दिखे. स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर से सुशील की लाश दुकान में पड़ी थी. इस पर क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान को जानकारी दी. उन्होंने फोन करके अधिकारियों को अवगत कराया.
अन्य खबरें
फिरोजाबाद में डेंगू का आतंक, 24 घंटे में 19 लोगों की मौत
वायरल रिवॉल्वर रानी प्रियंका मिश्रा को नहीं मिला पुलिस से वीआरएस, देना पड़ा हर्जाना
चेक बाउंस मामले में पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटे अदालत में तलब