आगरा: धार्मिक स्थल की प्रतिमाएं तोड़ेने पर बजरंग दल और विहिप का हंगामा

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th Aug 2020, 8:18 AM IST
  • पालीवाल पार्क स्थित धार्मिक स्थल में कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में प्रतिमाएं तोड़ दी. जानकारी मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का हंगामा. पुलिस ने नई प्रतिमाएं स्थापित करवाने का आश्वासन दिया.
प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा. आगरा में पालीवाल पार्क स्थित धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति के साथ छेड़छाड़ कर देने की घटना सामने आई है. धार्मिक स्थल में प्रतिमाएं तोड़ने की जानकारी मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता धार्मिक स्थल पर पहुंच गए. 

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थल में खंडित प्रतिमाओं को तुरंत बदलवाने की प्रशासन से मांग करने लगे. इस घटना की जानकारी होने पर थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हंगामा कर रहे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को शांत कराया. पुलिस ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता को नई प्रतिमाएं स्थापित करवाने का आश्वासन दिया.

आगरा में पशुओं की अवैध कटाई के खिलाफ हिंदू महासभा का प्रदर्शन, भारी हंगामा

इस मामले पर बजरंग दल के महानगर गौरक्षा प्रमुख अनुपम पंडित ने बताया कि आगरा में बाल विहार के पास ही एक धार्मिक स्थल है. जहां लोग धार्मिक कार्यक्रम करते हैं. अनुपम पंडित ने बताया कि सुबह जब कुछ लोग पार्क के पास धार्मिक स्थल में पहुंचे तो वहां पर खंडित प्रतिमाएं लोगों ने देखी. मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोग प्रतिमाएं को खंडित किए जाने को लेकर रोष में थे. 

तभी वहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने  प्रशासन से प्रतिमाओं को तुरंत बदलवाने की मांग की. साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की  मांग भी की.

कोरोना अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी, जानिए क्या मिली छूट, किस पर पाबंदी

पुलिस ने खंडित प्रतिमाओं को हटवाकर उनके स्थान पर नई प्रतिमाएं लगवाने का बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें