आगरा: पटाखों पर लगा बैन तो बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाया आरोप
- पटाखों पर लगे बैन को लेकर आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इसके साथ ही बजरंग दल ने जिला प्रशासन पर मुगलिया मानसिकता से काम करने का आरोप भी लगाया है.

आगरा: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है. इतना ही नहीं, प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से पटाखे जलाए जाने पर 10000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस बात से नाराज होकर आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इसके साथ ही बजरंग दल ने जिला प्रशासन पर मुगलिया मानसिकता से काम करने का आरोप भी लगाया है.
पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में दर्जनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12:30 बजे कलेक्क्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और दफ्तर के सामने ही बाहर कपड़े उतारकर जमीन पर बैठ गए. उन्होने एनजीटी के आदेश को लेकर काफी विरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर मुगलिया मानसिकता से काम करने का आरोप लगाते हुए उनसे प्रतिबंध हटाने की भी मांग की. एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा अगर प्रशासन ने प्रतिबंध नहीं हटाया तो राष्ट्रीय बजरंग दल शहर के हर नुक्कड़ चौराहे पर आतिशबाजी करेगा.
आगरा यूनिवर्सिटी में इस सत्र से ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र पढ़ेंगे तीन विषय
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एलान किया कि पटाखों पर प्रतिबंध से हिंदुओं की धार्मिक आस्था प्रभावित नहीं होने दी जाएगी. बता दें कि दिवाली पर पटाखों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगने के बाद दुकानों के लिए जारी हुए अस्थाई लाइसेंस भी मंगलवार को रद्द कर दिए गए. वहीं, दूसरी और जिन आवेदकों ने चालान से अस्थाई लाइसेंस फीस जमा की, वो भी उन्हें अब वापस की जाएगी. प्रशासन ने आदेश जारी कर ग्रीन पटाखे जलाने पर भी रोक लगा दी है और कहा कि इनकी कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है.
अन्य खबरें
आगरा की हवा में घुटने लगा दम, बढ़ता पीएम-2.5 घोल रहा जहर
आगरा में दीपावली के बाद बारिश की संभावना, प्रदूषण से मिलेगी राहत