आगरा: मेट्रो परियोजना को मिले उसके पहले सुरक्षा आयुक्त
- आगरा मेट्रो को अब उसका पहला सुरक्षा आयुक्त मिल गया है. सेवानिवृत्त पु़लिस अधिकारी विजय कपिल को आगरा मेट्रो परियोजना का सुरक्षा आयुक्त नियुक्त किया गया है. बता दें, पुलिस विभाग में तैनाती के दौरान वह राष्ट्रपति पदक समेत कई अवार्ड मिले हैं
_1608048063387_1608048077266.jpg)
आगरा: आगरा मेट्रो को अब उसका पहला सुरक्षा आयुक्त मिल गया है. सेवानिवृत्त पु़लिस अधिकारी विजय कपिल को आगरा मेट्रो परियोजना का सुरक्षा आयुक्त नियुक्त किया गया है. बता दें, पुलिस विभाग में तैनाती के दौरान वह राष्ट्रपति पदक समेत कई अवार्ड मिले हैं, बता दें कि आगरा मेट्रो रेल के दो कारीडोर और 27 मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रूफ होगी. विजय कपिल आगरा के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले हैं.
ताजमहल में फिर हुई टिकटों की कालाबाजारी, वीकेंड पर मायूस लौटे पर्यटक
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया था. मेट्रो से जुड़ने वाला आगरा उत्तर प्रदेश का सातवां शहर है. आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में मेट्रो का ट्रैक 30 किलोमीटर होगा. इसे बनाने में 379 करोड़ रुपये की लागत आएगी. दिसंबर 2022 में छह स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. प्रथम चरण में दिसंबर 2022 में इसकी सेवा सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट तक शुरू हो जाएगी. जबकि पांच साल में इसके दोनों कारीडोर बनकर तैयार हो जाएंगे.
अन्य खबरें
आगरा में बच्ची ने मां की डांट से बचने के लिए मांगी भीख, पुलिस को बताई कहानी
आगरा: कोविड से लड़ेगी वैक्सीनेटरों की जंबो टीम,लूट की सूचना पर पुलिस ने दिया केक
आगरा आज का राशिफल 14 दिसंबर: मकर राशि वालों को व्यापार में उन्नति और धन लाभ होगा
आगरा में सैनिक के मकान में हुई लूटपाट, सात लाख का समान लूटकर हुए फरार