आगरा: बाइक सवार मां-बेटे की सांड़ से टक्कर, मां की मौके पर मौत,बेटा घायल

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Sep 2020, 3:14 PM IST
  • एटा से आगरा जा रहे मां-बेटे की सांड़ से टक्कर हो गई. हादसे में मां की  मौत हो गई जबकि बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रतीकात्क तस्वीर

आगरा शहर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. वह अपने बेटे के साथ बाइक से जा रही थी. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.पुलिस ने शव का पोस्टपार्टम करवाया.

जानकारी के मुताबिक थाना पचोखरा क्षेत्र के इमलिया के पास से ज्ञानश्री अपने बेटे के साथ बाइक से गुजर रहीं थी. तभी बाइक एक सांड़ से टकराकर गिर गई. जिससे मौके पर ही बाइक सवार ज्ञानश्री की मौत हो गई. मृतक के पति ओम शरण की पहले ही मौत हो चुकी वह अपने बेटे के साथ सिकंदरा में रहती थी. मृतक महिला अपने बेटे गौरव के साथ गोजिया, एटा से आगरा  बाइक से जा रही थी. उसी समय यह हादसा हो गया. 

आगरा: कमला नगर व्यापारी से लूट और हत्याकांड का खुलासा, चार गिरफ्तार

घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद घायल बेटे का उपचार कराया गया. पुलिस ने महिला के शव पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें