विधवा प्रेमिका से रचाई शादी, नौकरी लगते ही बदला मन तो FB पर किया ये काम

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 7:57 AM IST
आगरा में एक लड़के ने अपने विधवा गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की के नाम से एफबी पर एक फेक आईडी बनाया. लड़के ने उस आईडी पर उसकी अश्लील फोटो और लड़की और उसकी मां का नंबर भी डाल दिया. जिसके बाद लड़की को कई सारे कॉल आने लगे. सच्चाई पता चलने पर लड़की ने लड़के के ऑफिस में जाकर जमकर हंगामा किया.
लड़की की फेक आईडी से उससे कई सारे अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया. (प्रतीकात्मक फोटो)

आगरा : आगरा शहर में बुधवार के दिन लोहा मंडी के पास मौजूद एक बैंक में एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड के सामने जमकर हंगामा किया. प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड ने पीछा छुड़ाने के लिए एफबी पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो डाला. उसका और उसकी मां का फोन नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से पीड़िता को थाने ले गई और तहरीर देने को कहा पर प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ही रहने का निर्णाय किया है.

दरअसल लड़की का पहले पति का देहांत साल 2016 में हो गया था. मृतक पति का एक दोस्त जो यमुनापार इलाके में रहता था. वहां पर लड़की का आना जाना था. जल्दी मित्र पति के दोस्त ने विधावा लड़की को अपने प्रेम में फंसा लिया. इसके बाद से ही दोनों साथ रहने लगे. इसी बीच दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. इस दौरान करीब डेढ़ साल बाद लड़की की बैंक में नौकरी लग गई. इसके बाद से ही उसकी नियत बदल गई. वह लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए कहता कि घरवाले मेरे शादी के लिए रिश्ता ला रहे हैं.

बाइक टकराने से शुरू हुए विवाद ने ली मासूम की जान, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

अपने प्रेमी पति के इन बातों को सुनकर प्रेमिका ने कहा कि वह अपनी तरफ से इस रिश्ते को खत्म नहीं करेगी. इसी बीच अचानक से लड़की के फोन पर अज्ञात लोगों के फोन आने लगे. बिल्कुल इसी तरह के फोन कॉल उसकी मां के फोन नंबर पर आने लगे भी है. लोग फोन कॉल पर लड़की और लड़की की मां को परेशान करने लगे. इसी बीच लड़कियों को पता चला कि किसी ने उसकी फेक एफबी आईडी बनाकर उस पर कई सारी उसके अश्लील फोटो और उसके मां और उसका नंबर सार्वजनिक कर दिया है. थोड़ी जांच पड़ताल के बाद लड़की को समझ आ गया कि यह काम उसके बॉयफ्रेंड पति ने किया है. फिलहाल इस मामले में लड़की ने पुलिस के सामने कोई भी तहरीर नहीं दी है क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड पति के साथ रहना चाहती है. लड़की ने कहा है कि अगर उसके बॉयफ्रेंड पति ने उसके साथ रहने से इंकार किया तो वह मुकदमा दर्ज कराएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें