विधवा प्रेमिका से रचाई शादी, नौकरी लगते ही बदला मन तो FB पर किया ये काम
आगरा : आगरा शहर में बुधवार के दिन लोहा मंडी के पास मौजूद एक बैंक में एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड के सामने जमकर हंगामा किया. प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड ने पीछा छुड़ाने के लिए एफबी पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो डाला. उसका और उसकी मां का फोन नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां से पीड़िता को थाने ले गई और तहरीर देने को कहा पर प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ही रहने का निर्णाय किया है.
दरअसल लड़की का पहले पति का देहांत साल 2016 में हो गया था. मृतक पति का एक दोस्त जो यमुनापार इलाके में रहता था. वहां पर लड़की का आना जाना था. जल्दी मित्र पति के दोस्त ने विधावा लड़की को अपने प्रेम में फंसा लिया. इसके बाद से ही दोनों साथ रहने लगे. इसी बीच दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. इस दौरान करीब डेढ़ साल बाद लड़की की बैंक में नौकरी लग गई. इसके बाद से ही उसकी नियत बदल गई. वह लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए कहता कि घरवाले मेरे शादी के लिए रिश्ता ला रहे हैं.
बाइक टकराने से शुरू हुए विवाद ने ली मासूम की जान, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
अपने प्रेमी पति के इन बातों को सुनकर प्रेमिका ने कहा कि वह अपनी तरफ से इस रिश्ते को खत्म नहीं करेगी. इसी बीच अचानक से लड़की के फोन पर अज्ञात लोगों के फोन आने लगे. बिल्कुल इसी तरह के फोन कॉल उसकी मां के फोन नंबर पर आने लगे भी है. लोग फोन कॉल पर लड़की और लड़की की मां को परेशान करने लगे. इसी बीच लड़कियों को पता चला कि किसी ने उसकी फेक एफबी आईडी बनाकर उस पर कई सारी उसके अश्लील फोटो और उसके मां और उसका नंबर सार्वजनिक कर दिया है. थोड़ी जांच पड़ताल के बाद लड़की को समझ आ गया कि यह काम उसके बॉयफ्रेंड पति ने किया है. फिलहाल इस मामले में लड़की ने पुलिस के सामने कोई भी तहरीर नहीं दी है क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड पति के साथ रहना चाहती है. लड़की ने कहा है कि अगर उसके बॉयफ्रेंड पति ने उसके साथ रहने से इंकार किया तो वह मुकदमा दर्ज कराएगी.
अन्य खबरें
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में BJP ने अपनाया नया फार्मूला, खाली छोड़ी करीब 50 सीटें
मोदी कैबिनेट: झारखंड से अन्नपूर्णा देवी मंत्री बनीं, राज्य से हुए अब दो मिनिस्टर
आगरा: पतंग के मांझे से कटी दरी मजदूर की गर्दन, इलाज के दौरान मौत
अखिलेश यादव ने बोटिंग के लिए फ्रांस से मंगाई थी 80 बोट, योगी सरकार में कबाड़ बनी