कभी स्थिर तो कभी तेजी व मंदी के साथ खुले आगरा सर्राफा बाजार के भाव
- आगरा सर्राफा बाजार में 11 अक्टूबर को सोने के भाव में तेजी आ गई. जबकि चांदी में भी 10 रुपये प्रति किलोग्राम तेजी दर्ज की गई. सोने की कीमत 10 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर तेजी से खुली.

इन दिनों सर्राफा बाजार की हालत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है. त्योहार आने के बावजूद भी उपभोक्ता सोने व चांदी को खरीदने में कोई ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसका प्रमुख कारण यह नजर आ रहा है कि वर्तमान समय में लोग मंदी की मार झेल रहे हैं. जिससे सोने व चांदी की कीमतों में कभी गिरावट तो कभी तेजी दिखाई दे रही है.
आगरा सर्राफा बाजार में पिछले एक सप्ताह के चांदी के भाव
पांच अक्टूबर सोमवार को चांदी के भाव 60700, मंगलवार को 62000, बुधवार को 60200 रहे. इसके अलावा गुरुवार को 61000, शुक्रवार को 61400, शनिवार को 62900, रविवार 11 अक्टूबर को 10 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 62910 पर खुले.
आगरा सर्राफा बाजार में पिछले एक सप्ताह के सोने के भाव
पांच अक्टूबर सोमवार को सोने के भाव 53350, मंगलवार को भी स्थिर रहते हुए 53350, बुधवार को भाव में कमी आई और सोना 52860 प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला. गुरुवार को 53340, शुक्रवार को 53650 शनिवार को 53960 एवं 11 अक्टूबर रविवार को 53970 रुपये के भाव पर खुला.
पिछले सप्ताह सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जिसके कारण कभी बाजार में मंदी दिखाई दी तो कभी सोने की चमक बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए दिखे.
पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में सोने चांदी की बढ़ती और गिरती कीमतों से शेयर बाजार पर तो प्रभाव पड़ा ही है. वही व्यापारी भी परेशान दिखाई देते रहे. वहीं कहीं उपभोक्ता सोने व चांदी की खरीदारी करते नजर आए तो तेजी आने पर वह लोग शांत हो गए.
अन्य खबरें
सावधान! फेसबुक पर कपल्स चैलेंज पड़ सकता है महंगा, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
वीडियो वायरल के बाद DM ने की कांजी बड़े वाले बाबा की मदद, जुटने लगी भीड़
आगरा: पत्नी ने पति को गर्लफ्रेंड के साथ देखा तो कर दी प्रेमिका की धुनाई
डिलीवरी ब्वॉय ने बच्ची को अगवा कर किया दुष्कर्म, राहगीर ने बचाई बच्ची की जान