आगरा: कर्मचारियों के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर GST फ्रॉड करने वाला कारोबारी अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 18th Aug 2020, 1:54 PM IST
  • आगरा में एक कारोबारी अपने यहां काम करने वाले चार कर्मचारियों के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
आगरा: कर्मचारियों के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर GST फ्रॉड करने वाला कारोबारी एरेस्ट

आगरा. आगरा में जीएसटी से बचने के लिए कारोबारियों ने अपराध की राह पकड़ ली है. फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी कर की चोरी करने वाले लोगों के लिए आगरा पुलिस दुश्मन बन गई है. इसी तरह के एक मामला का खुलासा हुआ है. फर्म कर्मचारी द्वारा तहरीर देने के बाद कारोबारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. व्यापारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

यूपी के आगरा में जीएसटी से बचने के लिए एक कारोबारी ने फर्जी फर्म बनाई थी. फर्म में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी प्रति महीना सात हजार रुपए है. कर्मचारी ने बताया कि उसके खाते में करोड़ों रुपए का लेन-देन हो रहा था. इसके बारे में उसने पुलिस को बताया. पुलिस ने आरोपित कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा: कोरोना संक्रमित रवि ने दी गिरफ्तारी, हरीपर्वत अस्थाई जेल से हुआ था फरार

आरोपित कारोबारी आगरा के सिकंदरा कॉलोनी का रहने वाला जितेंद्र अग्रवाल बताया जा रहा है. उसका स्क्रैप का कारोबार है, जिसका कार्यालय संजय प्लेस में है. रकाबगंज के निवासी सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात साल 2019 में आरोपित जितेंद्र अग्रवाल से हुई थी. सचिन ने बताया कि तब वह बेरोजगार था, उसने नौकरी मांगी. 8 हजार रुपये में उसे नौकरी आरोपित कारोबारी ने दी. 

दुश्मनों को फंसाने के लिए पिता के शव को लटकाया फंदे पर, 8 पर फर्जी केस किया

कुछ दिन बाद कारोबारी जितेंद्र अग्रवाल ने सचिन के नाम पर एक फर्म बनाई. सचिन के नाम से कारोबारी ने संजय प्लेस में एक चालू खाता खुलवाया. इसके बारे में सचिन को नहीं पता था. उसने अपने मालिक पर भरोसा किया. बाद में जब मालिक के फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो उसने पुलिस को बताया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

आरोपित कारोबारी के फर्जीवाड़े का शिकार होने वाला सिर्फ सचिन ही नहीं, बल्कि उसके परिचितों में मनीष, संतोष और वीरेंद्र भी है. ये तीनों आरोपित कारोबारी के यहां काम करते थे. जितेंद्र अग्रवाल ने इन लोगों के नाम से भी फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी की चोरी करता था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें