आगरा : 31 तक तय हो सकती है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Dec 2020, 10:34 AM IST
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्‌वीट कर जानकारी दी है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मार्च  या अप्रैल में हो सकती है। एग्जाम के फाइनल डेट्स 31 दिसंबर तक तय कर दिए जाएंगे
फाइल फोटो

आगरा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख 31 दिसंबर तक तय हो सकती है। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्‌वीट कर जानकारी दी है।

उन्होंने ट्‌वीट किया है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा-2021 की घोषणा 31 दिसंबर को  कर दी जाएगी। परीक्षा करवाने के लिए हितधारकों से सलाह ली जा रही है। हालांकि बोर्ड स्पष्ट कर चुका है कि परीक्षा फरवरी में नहीं होगी, लेकिन मार्च और अप्रैल में परीक्षा करवाने पर चिंतन चल रहा है। फाइनल तिथियां 31 दिसंबर को तय होंगी।

अब एक दिन में 15 हजार पर्यटक देख पाएंगे ताजमहल

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. रामानंद चौहान ने बताया कि मामले में फैसला शिक्षा मंत्रालय के स्तर से लिया जाना है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी। परीक्षा पूर्व की तरह ही लिखित तरीके से होगी। और शारीरिक दूरी व कोविड-19 सुरक्षा के सभी मानक लागू किए जाएंगे।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें