आगरा-एसआइबी की छापेमारी से पटाखा कारोबारियों में हड़कंप, वसूला लाखों का जुर्माना
आगरा- वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा यानि एसआइबी ने मंगलवार को लड़ामदा स्थित पटाखा कारोबारी के घर छापा मारा. यह कार्रवाई बिचपुरी रोड पर स्थित पटाखा कारोबारी के घर पर हुई. महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित इस इकाई की विस्तार से जांच की गई. जांच में मिली खामियों के आधार पर 1.66 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूल कर लिया गया.
फेसबुक पर बूढ़ी महिला से इश्क कर बैठा जवान लड़का, मिला तो सिर पर पड़ गई हथौड़ी
विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन राकेश कुमार श्रीवास्तव और अपर आयुक्त ग्रेड 2 डीएन सिंह की देखरेख में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त केएन पाल और एके श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक सदस्यों ने दुकान में उपलब्ध स्टॉक और स्टॉक रजिस्टर में दिखाए जाने वाले स्टॉक का मिलान किया. इसमें 8 लाख रूपए का स्टॉक कम पाया गया.
4 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
जांच टीम का कहना था कि यह स्टॉक बिक्री तो कर दिया गया, लेकिन इसके इंवाइस जारी नहीं किए गए. इस दौरान जांच टीम ने खरीद से जुड़े पर्चे भी तलब किए. जांच टीम के अनुसार फर्म के एक ही परिसर में पांच गोदाम और एक दुकान संचालित हो रही थी. इनमें जो अनुमति विस्फोटक से ली गई, उसमें भी कई खामियां मिलीं. विभागीय टीम सर्वे में जब्त कागजातों की जांच कर पेनल्टी और टैक्स की वास्तविक रकम का आकलन करेगी. इसके साथ ही मौके पर मिले स्टॉक एवं बिक्री को इकाई के बीते साल के रिटर्न से भी मिलाया जाएगा. विभाग की इस कार्रवाई के बाद पटाखा कारोबारियों में हड़कंप है. बताया जा रहा है कि इस दौरान विभागीय टीम पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया गया.
आगरा में शातिर ने ओटीपी चुराकर खाते से उड़ाए 50 हजार, गिरफ्तार
अन्य खबरें
करवा चौथ के चांद पर कोरोना का साया, पति आइसोलेशन में तो क्वारंटाइन है पत्नी
आगरा में शातिर ने ओटीपी चुराकर खाते से उड़ाए 50 हजार, गिरफ्तार
पुलिस ने IPL पर सट्टा लगाने वालों की पकड़ी बारात, शहर में 500 से ज्यादा सट्टेबाज
महिला ने फोड़ा हथौड़े से युवक का सिर, लड़कियों को फंसाने का लगाया आरोप