आगरा में कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का तीसरे चरण में अब 375 लोगों पर ट्रायल

आगरा. आगरा में कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का ट्रायल अक्टूबर महीने में होगा. आपको बता दें कि अब यहां दूसरे चरण का ट्रायल नहीं होगा. बल्कि आगरा को तीसरे चरण के ट्रायल के लिए शामिल किया गया है. इसके साथ ही इसमें शामिल होने वाले वॉलिंटियर्स की संख्या को भी कम कर दिया गया है. पहले 750 वॉलिंटियर्स पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होना था जो अब करीब 375 लोगों पर होगा.
दरअसल आईसीएमआर ने एसएन मेडिकल कॉलेज को कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे चरण में शामिल किया था. लेकिन उसके बाद दूसरे चरण का ट्रायल भी उन्हीं मेडिकल कॉलेजों में किया गया जहां पहले चरण का ट्रायल हुआ था.
आगरा: कोरोना की चपेट में आए डॉक्टर सोप के चेयरमैन अशोक जैन का निधन
आईसीएमआर ने अब तीसरे चरण के लिए वॉलिंटियर्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही ट्रायल के लिए उन्होंने मेडिकल कॉलेज भी बढ़ाए हैं. देश भर से तीसरे चरण के लिए 20 हज़ार लोगों पर इस कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज को भी शामिल किया गया है. आगरा में लगभग 375 वालंटियर्स पर कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का ट्रायल किया जाएगा.
एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ नीतू चौहान ने बताया कि पहले चरण के ट्रायल में शामिल जगहों पर ही दूसरे चरण के ट्रायल किए गए हैं. इसलिए आगरा को उसमें जगह नहीं मिल पाई. लेकिन आईसीएमआर द्वारा तीसरे चरण में अधिक मेडिकल कॉलेजों को शामिल किया गया है. शायद अक्टूबर में नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. हम ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
खेलते हुए भाई ने 3 साल के मासूम को ट्रेन के आगे फेंका, जान बचाने का Video वायरल
आपको बता दें कि आईसीएमआर के द्वारा वैक्सीन के ट्रायल में करीबन 6 महीने का समय लगेगा. इसमें हर वॉलिंटियर को दो खुराक दी जाएगी. पहली खुराक देने के बाद दूसरी खुराक 28 दिन के बाद दी जाएगी. इस दौरान पहली खुराक से संबंधित अध्ययन शुरू हो जाएगा. इसके बाद 6 माह तक उसका अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. अंत में संयुक्त रिपोर्ट को आईसीएमआर और पुणे लैब में भेजा जाएगा.
अन्य खबरें
आगरा: कोरोना की चपेट में आए डॉक्टर सोप के चेयरमैन अशोक जैन का निधन
खेलते हुए भाई ने 3 साल के मासूम को ट्रेन के आगे फेंका, जान बचाने का Video वायरल
फेस्टिवल सीजन शुरू, दो महीने बाद की ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट 150 तक पहुंची
राज्य मार्ग पुलिस संगठन बना रही योगी सरकार, आगरा रेंज हाइवे में बनेंगे 6 नए थाने