एसएन मेडिकल कॉलेज के विभाग प्रमुख समेत 7 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 8th Jan 2022, 9:54 AM IST
आगरा में कोरोना लगातार फिर से अपने पैर पसार रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में 169 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रमुख और 3 सीनियर व 4 जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं.
एसएन मेडिकल कॉलेज के विभाग प्रमुख समेत 7 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप (फाइल फोटो)

आगरा (भाषा). आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन चुके हैं. अब शहर में कोरोना ने कई डॉक्टरों को अपनी चरेट में ले लिया है. शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग प्रमुख समेत 3 सीनियर और 4 जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए है. साथ ही पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के 169 मामले सामने आए हैं.

एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के चपेट में आने के बाद से मेडिकल कॉलेज प्रशासन चिंता में है और उन सभी की टेस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है जो डॉक्टर्स के संपर्क में आए थे, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.

Corona Omicron : UP में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में मिलें 4228 नए मामले

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को मिले 169 नए मामलों के बाद आगरा में अब तक सामने आए संक्रमितों की कुल संख्या 26,254 हो गई है, जबकि 25,323 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आगरा में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 458 है.

उन्होंने कहा कि नए मामलों में एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रमुख सहित तीन डॉक्टर और मेडिसिन विभाग के चार जूनियर डॉक्टरों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें