आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार पार, 34 नए कोविड संक्रमित मिले

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th Aug 2020, 2:55 PM IST
  • आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है. शनिवार को 34 नए कोविड संक्रमित मरीज जांच के बाद पाए गए हैं. मृतकों की संख्या भी 100 के पार हो गई है. 
आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार पार, 34 नए कोविड संक्रमित मिले

शनिवार को आगरा में 1777 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें कोरोना के 34 नए संक्रमित केस मिले. इसी के साथ आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार पार होकर 2065 हो गया है. इनमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं. अभी तक आगरा में सक्रिय केसों की संख्या 297 हो गई है. स्वस्थ होने वाले मरीजों कि संख्या 1667 हो चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार हो गया है. ये संख्या 101 हो गई है. पूरे जिले में 64469 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 121 हो गई है.

आगरा के आस-पास के इलाकों की बात की जाए तो ब्रज में शनिवार को 100 से ज्यादा  कोरोना के मरीज मिले. एटा में 35, मैनपुरी में 26 और मथुरा में 25 समेत कुल 107 नए संक्रमित मिले. इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.

होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों को मिलेगी सस्ती जांच किट, मुफ्त होगी दवा

एटा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 477 हो गई है. अलीगंज में दो, शहर में दो और मलावन प्लांट में एक कोरोना संक्रमित निकलने के बाद जांच कराई गई. बगल के जिले कासगंज में भी आठ नए संक्रमित सामने आए हैं. 

आगरा: कोरोना आइसोलेशन सेंटर के मरीजों के नाश्ते में मिले कीड़े, जमकर मचा हंगामा

मैनपुरी में जिले में अलग-अलग स्थानों पर मिले कोरोना पॉजिटिव में से 15 मरीज मैनपुरी नगर क्षेत्र के हैं. इसमें एक ही परिवार के सात पॉजिटिव भी हैं. मथुरा में रिफाइनरी के कर्मचारियों समेत 25 लोग कोरोना से संक्रमित मिले. वहीं फिरोजाबाद में शाम को आई जांच रिपोर्ट में 13 ने पॉजिटिव केस मिले.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें