जुलाई में कहर बरपा रहा कोरोना, हर दिन मिल रहे 14 मरीज, महज 18 दिनों में 258 केस

Smart News Team, Last updated: Sun, 19th Jul 2020, 7:56 PM IST
  • जुलाई में जैसी आशंका थी, उसी तरह से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। मात्र 18 दिनों में 258 संक्रमित केस मिल चुके हैं।
आगरा में कोरोना वायरस कहर मचा रहा है।

आगरा में कोरोना वायरस लगातार तांडव मचा रहा है। जुलाई में जैसी आशंका थी, उसी तरह से कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। मात्र 18 दिनों में 258 संक्रमित केस मिल चुके हैं। यानी प्रतिदिन का औसत देखा जाए तो 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस माह सात लोगों की मौत हुई।

आगरा न्यूज: कोरोना पॉजिटिव के पड़ोसियों को दवा न मिलने से क्यों है बेचैनी?

जुलाई में सैंपल की रफ्तार तेजी से बढ़ी तो संक्रमित केस भी सामने आने लगे। जून तक सैंपल लिए जाने की रफ्तार काफी धीमी रही। उसके बाद शासन स्तर से रफ्तार बढ़ाए जाने के आदेश हुए तो संख्या भी बढ़ने लगी। मार्च, अप्रैल, मई और जून में 22891 सैंपल लिए गए। वहीं जुलाई में 18 दिनों में लिए गए सैंपल के आंकड़े देखें तो अभी तक 11692 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनका प्रतिशत लगभग 33 फीसदी है।

सैंपल के हिसाब से बात करें तो जुलाई में प्रतिदिन 14 लोग संक्रमित निकले। 18 दिनों में 258 लोग संक्रमित पाए गए। अभी तक लिए गए 11692 सैंपल का ये 2.2 फीसदी है। आगरा में जिला अस्पताल, एसएनएमसी, जालमा के अलावा दो निजी लैबों में भी कोरोना का टेस्ट हो रहा है। एंटीजन टेस्ट अलग से हो रहे हैं। प्रतिदिन लगभग सात से आठ सौ लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। मार्च से जून तक ये आंकड़ा लगभग चार सौ के आसपास ही था।

आगरा का हिस्ट्रीशीटर मोनू यादव…पुलिस के लिए सिर्फ नाम ही काफी, ऐसा था उसका रौब

पिछले 18 दिनों में मौत के आंकड़ों पर जरूर अंकुश लगा है। मार्च में एक भी मौत नहीं हुई थी। अप्रैल में 14‌, मई के महीने में 28, जून के महीने में 46 मौते हुईं, जबकि 18 जुलाई तक सात मौतें ही हुईं हैं। इसके पीछे माना जा रहा है कि एसएनएमसी के पास आक्सीजन की सप्लाई देने वाली हाईफ्लो नेसल केजुला मशीन का भी अहम योगदान है। इससे कई मरीजों की जान बचाई जा सकी हैं।

आंकड़ों में जानें पूरा कोरोना अपडेट

11692 सैंपल लिए गए 18 जुलाई तक

258 लोग संक्रमित 18 दिनों में

2.2 फीसदी है संक्रमित मरीजों का

34543 सैंपल लिए गए दो मार्च से 18 जुलाई तक

1486 लोग संक्रमित हुए अभी तक

4.3 फीसदी है संक्रमित मरीजों का अभी तक

तिथि सैंपल संक्रमित

1 जुलाई 758 14

2 जुलाई 545 12

3 जुलाई 605 14

4 जुलाई 610 15

6 जुलाई 466 11

7 जुलाई 762 18

8 जुलाई 781 16

9 जुलाई 429 16

10 जुलाई 627 17

11 जुलाई 511 14

12 जुलाई 497 09

13 जुलाई 581 14

14 जुलाई 927 16

15 जुलाई 801 12

16 जुलाई 798 15

17 जुलाई 796 14

18 जुलाई 617 18

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें