आगरा में मिले कोरोना के 25 नए केस, कुल संक्रमित 1677
- आगरा में कोरोना के 25 नए केस मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1677 हो गई है. इसमें से 205 एक्टिव हैं और 97 की मौत हो गई है.

आगरा में कोरोना अभी भी रफ्तार से बढ़ रहा है. सोमवार को आगरा में कोरोना के 25 और नए संक्रमित मिले थे. अभी तक आगरा में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1677 हो गई है. कई इलाकों में एक ही परिवार के कई सदस्य कोरोना से पीड़ित मिल रहे हैं. वहीं कुल में से सक्रिय मामले की संख्या 205 बताई जा रहे हैं.
बताया गया कि बरौली अहीर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की हुई जांच में मारुति विहार बरौली अहीर के एक ही परिवार के तीन लोग हैं और एक अन्य संक्रमित देवरी, बरौली अहीर का रहने वाला है. इसके अलावा सेक्टर चार आवास विकास कॉलोनी बोदला, रामचंद्रपुरी सिकंदरा, चांदनी चौक पिनाहट, भारंगपुरा किरावली, शुभम विहार, कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर के लोगों संक्रमित मिले हैं.
कोरोना काल में अंधी लूट, 10 गुना ज्यादा एम्बुलेंस का किराया, जरा सी दूर के 15000
बता दें कि आगरा में मृतकों की संख्या 97 है. सोमवार को जहां 25 केस नए सामने आए वहीं 17 लोग ऐसे भी रहे जो स्वस्थ होकर घर गए. आगरा में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1375 है. जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 95 है. सोमवार को जांच के लिए 1607 लोगों के सैंपल लिए गए थे. अभी तक जिले में 43151 के सैंपल लिए जा चुके हैं.
कोरोना काल में बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन के दिन आगरा के सभी रूटों पर चलेगी बस
आगरा में कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार मिनी लॉकडाउन घोषित कर चुकी है जो शुक्रवार की रात से सोमवार की सुबह तक लागू होता है. वहीं लोगों को सलाह दी जा रही है कि बिना लक्षण कोरोना मरीजों से भी दूरी बनाकर रखें.
अन्य खबरें
आगरा में मनेगा राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव, शिव सैनिक करेंगे घर-घर कीर्तन
असली नोट के बदले कागज की गड्डी देने वाले गैंग के तीन गिरफ्तार
गरीब महिलाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पूरे आगरा में फैले आरोपी
अच्छी खबर: आगरा में खुल सकता है उत्तर प्रदेश का पहला शूटिंग छात्रावास