आगरा: पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ हुई 11 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 12:42 PM IST
  • आगरा के सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पेट्रोल कर्मचारियों पर हमला करके 11 लाख रुपये लूटे गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
आगरा में पेट्रोल कर्मचारियों पर हमला करके लूटे 11 लाख रुपये

आगरा. देश के हर राज्य में अपराध अपने पैर धीरे-धीरे करके पसारने का काम कर रहा है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के आगरा में भी देखने को मिला. मंगलवार यानि 24 अगस्त के दिन यहां पर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला करके अपराधी उनसे रुपयों से भरा हुआ बैग लूटकर भाग गए. तमंचे से गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जब इस लूट की सूचना पुलिस को मिली तो वो तुरंत ही सक्रिय हो गई और बदमाशों की छानबीन करने में इस वक्त जुटी हुई है. हालांकि सामने आई जानकारी के मुताबिक अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है.

ये पूरा मामला थाना सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वारदात को सुधीर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ घटी. ऐसा कहा जा रहा है कि तीन दिन से बैंक बंद चल रहे थे, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप का कैश बैंक में जमा नहीं हो पाया था. ऐसे में पेट्रोल पंप के कर्मचारी मनोज और सेशवीर बाइक से कस्बा में मौजूद स्टेट बैंक में 11 लाख रुपये जमा कराने के लिए निकले थे.

IRCTC ने लॉन्च किया टूर पैकेज, अयोध्या सहित कई जगह पर घूमने का मौका, पूरी डिटेल

तभी रुनकता अंडर पास के नीचे पीछे से आए बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया और धक्का मारकर बाइक से उन्हें नीचे गिरा दिया. फायर करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. बाद में इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई थी. बाद में फिर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर पड़ताल की. इस वक्त पुलिस बदमाशों की तलाश करने में लगी हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें