Agra Crime: आगरा में डबल मर्डर, मां-बेटी की बेहरमी से हत्या

Komal Sultaniya, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 4:15 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह कस्बे के गली कल्याण सागर मोहल्ले में बुधवार की रात करीब एक बजे जूता कारोबारी उमेश पैंगोरिया के घर में घुसे पांच बदमाशों ने उनकी पत्नी कुसमा देवी 60 वर्षीय बेटी सविता गुप्ता 40 वर्षीय की हाथ पैर बांधने के बाद मुंह दबाकर हत्या कर दी.
murder

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह कस्बे के गली कल्याण सागर मोहल्ले में बुधवार की रात करीब एक बजे जूता कारोबारी उमेश पैंगोरिया के घर में घुसे पांच बदमाशों ने उनकी पत्नी कुसमा देवी 60 वर्षीय बेटी सविता गुप्ता 40 वर्षीय की हाथ पैर बांधने के बाद मुंह दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद घर की अलमारी और बेड के नीचे छुपाकर रखे 27 लाख के कैश समेत 50 लाख रुपये से ज्यादा के गहने लूट ले गए। हत्या और लूट की घटना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिंक और डॉग स्क्वैड टीम ने घटनास्थल की जांच की.

एसएसपी ने बताया कि लूट और हत्या की वारदात के खुलासे को पुलिस की चार टीमें लगाई गईं हैं. जूता कारोबारी उमेश पैंगोरिया ने पुलिस को बताया कि वह घर के भूतल पर नातियों के साथ सोए थे. पत्नी कुसमा देवी और बेटी सविता और धेवता अनुज प्रथम तल पर सोए हुए थे. रात करीब एक बजे छत के रास्ते से कुंडी खोलकर पांच बदमाश पहली मंजिल के कमरे में पहुंचे. बेड पर सो रही कुसमा देवी, सविता गुप्ता के हाथ पैर बांध दिए. विरोध करने पर मुंह दबाकर हत्या कर दी दिया. इस बीच आवाज सुनकर जागे अनुज (11) की भी बदमाशों ने पिटाई की. इसके बाद अलमारी और बेड के नीचे रखे 27 लाख रुपये और गहने लूट ले गए.

जयपुर: एकतरफा प्यार में आशिकी की खौफनाक करतूत, प्रेमिका की कलाई काटकर की हत्या

घर में सोते समय की गई कुसुमा और उनकी बेटी सविता की हत्या से कस्बाइयों में आक्रोश है. बृहस्पतिवार की शाम जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव बाह पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने सदर चौराहे पर शवों को रख जाम लगा दिया. लोग लूट और हत्या की वारदात के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

दरिंदगी की हद: पहले बेटी की हत्या, फिर शव के साथ बुझाई बाप ने हवस की प्यास

जाम लगाए जाने की सूचना पर बाह पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को बताया कि खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने चार टीमें गठित कर दी है. टीमें बदमाशों का पता लगाने में जुटी हैं. इंस्पेक्टर बाह ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करेगी. इस आश्वासन पर लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक आवागमन बाधित रहा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें