आगरा में चोरों का आतंक, ताजगंज के तीन घरों से उड़ाया लाखों का माल
ताजगंज के गांव लोधई में शनिवार को बदमाशों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशी रहे पहुप सिंह के घर से चोरों ने करीब 11 लाख का सामान साफ किया. इस घटना के बाद से गांव के लोगों में गुस्सा है. उनका आरोप है कि रात में पुलिस सड़कों पर नहीं होती है जिसके कारण इलाके में चोर सक्रिय रहते हैं और हर दिन अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं.
लोधई गांव के निवासी पहुप सिंह रात में कमरे के बाहर हॉल में सो रहे थे जिससे चोरों को कमरा खाली मिला और उन्होंने कमरे में रखे बक्से पर अपना हाथ साफ कर दिया. 12 तोले सोने के साथ 300 ग्राम चांदी और नकद पांच लाख रुपए चोर अपने साथ ले गए.
करोड़ों का कूड़ा घोटाला, कई बड़े लोग शामिल, पुलिस ने मांगी नगर निगम से जानकारी
पहुप सिंह ने बताया कि चोर पड़ोसियों की छत से घर में दाखिल हुए. रविवार सुबह परिवार को इस घटना की जानकारी हुई. घटना की जानकारी ताजगंज के पुलिस थाने में दी गई. थाना प्रभारी ने परिवार को चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.
आगरा: फिल्मी स्टाइल में होती थी तस्करी, चावल के ट्रक से मिला 500 किलो गांजा जब्त
ताजगंज के थाने में लोधई गांव के अन्य दो घरों में हुई चोरी सूचना पुलिस को मिली है. जिसमें गांव के डालचंद के घर में भी चोर घुसे और सात सौ रुपए और चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए हैं. तीसरी घटना किन्नू देवी के घर में हुई जहां चोरों ने तीन हजार रुपए और एक सोने की अंगूठी चुराई. ताजगंज के थाना प्रभारी ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा.
अन्य खबरें
करोड़ों का कूड़ा घोटाला, कई बड़े लोग शामिल, पुलिस ने मांगी नगर निगम से जानकारी
खत्म होगा ताज महल के दीदार का इंतजार, जल्द हो सकता है खुलने का ऐलान
आगरा: फिल्मी स्टाइल में होती थी तस्करी, चावल के ट्रक से मिला 500 किलो गांजा जब्त
रक्षाबंधन विशेष: 1081 बहनें चढ़ीं दहेज की बलि, भाईयों के अरमानों पर फिरा पानी