आगरा: डेढ़ साल बाद पकड़ा हत्यारोपी, छुड़ाने के लिए आने लगी सिफारिशें

आगरा. आगरा के एत्मादुद्दौला थाना की पुलिस ने शुक्रवार को पिछले 1.5 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को पकड़ा है. इसके बाद से आरोपी को छुड़ाने के लिए सिफारिशें आने लगी है. पुलिस इनको नजरअंदाज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में है.
छम-छम गली कोतवाली में रहने वाला जाकिर थाना एत्मादुद्दौला के सामने दादा पीर की दरगाह की पिछले 15 सालों से देखभाल और सफाई करता था. पुलिस के अनुसार 26 अप्रैल 2019 को दरगाह की देखभाल करने वाले जाकिर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. इस दौरान पता लगा कि डंडे और सिल बट्टे से मारकर हत्या की गई है.यह दोनों चीज लाश की पास ही मिली थी. मौके पर आपस में लड़ाई होने के भी निशान थे.
आगरा: महीनों से नकली इंजन ऑयल हो रहे थे तैयार, 2 गिरफ्तार, 6 फरार
इस दौरान मृतक के परिवारवालों का कहना था कि दो हफ्ते पहले ही एक सेवादार को रखा गया था. मामले की जांच में दूसरे सेवादार नदीम खान का नाम प्रकाश में आया और वह अप्रैल 2019 से अब तक भागा हुआ था. पुलिस उसकी लगभग डेढ़ सालों से तलाश कर रही थी. इसको पकड़ने में पुलिस को शुक्रवार को कामयाबी मिली है.
आगरा: शाहगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर कर रहा था सूदखोरी का धंधा, पुलिस बेखबर
डिवीजन चौकी प्रभारी आदित्य कुमार ने कहा कि नदीम दरगाह में रहने वाले खादिम सलीम का बेटा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी नदीम खान को पकड़ते ही उसे छुड़ाने को सिफारिश करते हुए फोन आने लगे. पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली है.
अन्य खबरें
मिलावटी इंजन ऑयल कारोबार का भंडाफोड़, 4 गोदाम पकड़े, 5 आरोपियों पर केस दर्ज
आगरा में कम हुआ कोरोना का प्रकोप, सितंबर के अंत में मिले 84 कोविड केस
डॉ दीप्ति अग्रवाल दहेज मृत्यु केस: हाईकोर्ट से ससुरालीजनों को मिली अंतरिम जमानत
नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले माफियाओं पर गिरी गाज, लाखों का माल हुआ जब्त