आगरा में पिता ने मासूम बेटे को दी खौफनाक सजा, खिड़की से लटकाकर पीटा, अरेस्ट
- आगरा में एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे को जरा सी गलती की इतनी खौफनाक सजा दी जिसे देखकर लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा. ताजनगरी के एक गांव में पिता पर गुस्से का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने यह भी नहीं देखा वह अपने ही बेटे तो बेरहमी से पीट रहा है. पिता ने 10 साल के मासूम की जरा सी बात पर इतनी ज्यादा पिटाई की जिसे देखकर आसपास वाले लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने बेरहम पिता से बच्चे को छोड़ने की अपील भी की लेकिन उनका दिल नहीं पिघला.
मामले के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना ली जो वायरल हो गई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र के गांव मेवली का है. आरोपी पिता गुड्डू खां को मासूम पर घर से गेहूं चुराकर पड़ोस की दुकान से कुछ सामान खरीदने का शक था.
पूछताछ करते हुए उसे इतना गुस्सा आया कि उसने मासूम को रस्सी से बांधकर कमरे के बाहर खिड़की से उल्टा लटका दिया जिसके बाद वह उसकी डंडे से बुरी तरह पिटाई करने लगा.
अन्य खबरें
पक्षी स्टार्क फैमिली की चार प्रजाति से गुलजार हुआ फतहपुर सीकरी का जोधपुर झाल
आगरा: लाइसेंसी हथियार रखना बना स्टेटस सिंबल, देसी से लेकर विदेशी बंदूकों का शौक
केरल विमान हादसा: एयरइंडिया के दूसरे पायलट की भी मौत, पूरे मथुरा में शोक
आगरा: सड़क किनारे खाने वाले ‘चटोरे’ ना बन जाएं कोरोना संक्रमण का कैरियर