कोरोना को लेकर बैठक में डिप्टी CM दिनेश शर्मा की तबियत बिगड़ी, नाक से निकला खून

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th Aug 2020, 1:29 PM IST
  • आगरा में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई. बैठक के दौरान उनकी नाक से खून निकलने लगा. बैठक आगरा के सर्किट हाउस में चल रही थी. 
कोरोना को लेकर बैठक में डिप्टी CM दिनेश शर्मा की तबियत बिगड़ी, नाक से निकला खून

आगरा में कोरोनावायरस को लेकर सोमवार को यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समीक्षा बैठक करने पहुंचे. बैठक आगरा के सर्किट हाउस में चल रही थी. तभी डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा की बैठक के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई. आनन फानन में स्थानीय अधिकारियों ने मेडिकल टीम बुलाई. सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम की नाक से खून निकला था. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. इसके बाद दिनेश शर्मा समीक्षा के लिए मथुरा रवाना हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि दिनेश शर्मा की नाक से पहले थोड़ा खून निकला. उन्हें रूई लाकर दी गई जिससे उन्होंने खून पोंछा और बैठक शुरू की. बैठक शुरू होने के 20 मिनट बाद फिर उनकी नाक के दाहिने छेद से ही खून निकल आया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम को बुलवाया गया. उनका बीपी जांचा गया जो नॉर्मल आया. 

आगरा: भू माफिया करते हैं जमीन पर कब्जा, पुलिस मुकदमा लिखकर भी नहीं करती कार्रवाई

डॉक्टरों ने दिनेश शर्मा को फर्स्ट एड दिया. इसके बाद उन्होंने बैठक आगे बढ़ाई और बैठक खत्म करके मथुरा के लिए निकल गए. बता दें कि दिनेश शर्मा सोमवार को ही सुबह राजकीय विमान से लखनऊ और वहां से आगरा पहुंचे थे. शाम में दिनेश शर्मा मथुरा से आगरा वापसी करेंगे. इसके बाद राजकीय विमान से आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

आगरा: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के बाद से लोगों को आ रहे भड़काऊ फोन

बैठक में उन्होंने अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामले को रोकने के चल रहे प्रयासों और कोविड अस्पतालों में मरीजों को मिल रहे इलाज की व्यवस्था को लेकर बात की. मथुरा में भी कोरोना संक्रमण को लेकर वो समीक्षा बैठक करेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें