आगरा: कोरोना संक्रमण फैलने से पैथोलॉजी लैब सील, 250 महिलाओं की नहीं हुई जांच

Smart News Team, Last updated: Mon, 31st Aug 2020, 2:39 PM IST
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार के दिन 250 महिलाओं की जांच नहीं हो पाई. पैथोलॉजी लैब को 12 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण फैलने से 250 महिलाओं की नहीं हुई जांच.

आगरा. आगरा में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जिला महिला चिकित्सालय में सोमवार के दिन 250 महिलाओं की कोरोना जांच नहीं हो पाई. जानकारी के अनुसार पैथोलॉजी लैब को 12 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. आगरा में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण सोमवार को ओपीडी भी बंद रही. 

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण पैथोलॉजी लैब सील होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

आगरा: डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग ने किया सामुदायिक किचन का निरीक्षण, लिए सैंपल

आपको बता दें कि आगरा के पिछले कई दिनों से जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही  जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का रोजाना होने वाले प्रसवों के मामले में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. इस कारण अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. 

आगरा: वन विभाग टीम ने पकड़े कीठम सेंचुरी झील से 3 कुंतल मछली चुरा रहे शिकारी

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महिलाओं की जांच नहीं हो पा रही है. माना जा रहा है कि अगर आने वाले दिनों में हालात नहीं सुधरे तो अस्पताल में दूसरी सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें