आगरा जिला पंचायत बोर्ड में लिया गया फैसला, मेरी रसोई योजना के तहत 20 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
- आगरा जिले में शनिवार को हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से मेरी रसोई योजना के बारे में फैसला लिया गया. इस योजनाके तहत 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. जिला पंचायत की इस बैठक में 15 ब्लॉक अध्यक्ष, 30 से अधिक जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे.

आगरा. आगरा जिले में शनिवार को हुई जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से मेरी रसोई योजना के बारे में फैसला लिया गया. जिसके तहत अब जिले के तहसीलों मेमन सार्वजनिक रसोई खुलेगी. इसमें 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने ‘मेरी रसोई’ योजना को जल्द छह तहसीलों में मुख्यालय स्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
जिला पंचायत की इस बैठक में 15 ब्लॉक अध्यक्ष, 30 से अधिक जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में इन सदस्याओं ने अपने अपने क्षेत्र कि समस्या रखे जिसमें आरसीसी सड़क व इंटलॉकिंग कार्यों के प्रस्ताव हैं. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि 500 सोलर लाइट ग्रामीण अंचलों में लगाई जाएंगी. साथ ही छह तहसील क्षेत्रों में एलईडी लाइट्स लगेंगी। इसके साथ ही हर तहसील क्षेत्र में एक-एक मिनी स्टेडियम विकसित किया जाएगा. साथ ही एक-एक नर्सिंग व फार्मेसी कॉलेज खोले जाएंगे.
14 साल बाद 14 अगस्त को आगरा के थाने से रिहा हुए राम भक्त हनुमान पहुंचे मंदिर
बैठक में कुछ और यहां फैसले लिए गए जिनमे 10 हजार गरीब महिलाओं को साड़ी बनती जाएगी. स्वतंत्रता सेनानियों के याद में पार्क और स्थल बनाए जाएंगे. पंचायत के फंड से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. बोर्ड बैठक के लिए 100 लोगों के क्षमता वाले हॉल का निर्माण करना. तालाब, कुएं, पोखर, और दंगल अखाड़ों का निर्माण करना. झोपड़ी में रहने वाले ग्रामीणों के लिए पक्के मकानों का निर्माण करना. इसके साथ पंचायत कार्यालय पर 40 किलो मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाने का फैसला लिया गया.
अन्य खबरें
आगरा में 100 से भी ज्यादा माफियाओं पर UP पुलिस की नजर, एक्शन की तैयारी
आगरा: रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा जेई, गिरफ्तार