नशीली दवाओं की तस्करी: जयपुरिया गैंग के सरगना का दोस्त अनिल करीरा गिरफ्तार
- नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले जयपुरिया गैंग के सरगना पंकज गुप्ता के दोस्त अनील करीरा को कमला नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यह 14वीं गिरफ्तारी है. इस गैंग का खुलासा औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुआ था.

आगरा. नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले जयपुरिया गैंग के सरगना पंकज गुप्ता के दोस्त अनिल करीरा को बुधवार को अरेस्ट कर लिया गया है. कमला नगर पुलिस ने वाटर वर्क्स के पास से आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में इस गैंग का खुलासा हुआ था. जिसके बाद कमला नगर पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज करके 16 लोगों को नामजद किया था. इस मामले में अनिल करीरा समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. अनिल दो मुकदमों में वांछित चल रहा था.
जानकारी के अनुसार 19, 20 और 21 दिसंबर 2020 को तीन दिन की छापेमारी के दौरान नशीली दवाओं का स्टॉक पकड़ा गया था. कमला नगर स्थित तेज नगर निवासी चंद्रकांत उर्फ पंकज गुप्ता के गोदाम से छापेमारी में करोड़ों की अवैध दवाएं जब्त की गई थी. इस गिरोह को जयपुरिया गैंग का नाम दिया गया था. इस मामले में कमला नगर थाने में दो मुकदमे दर्ज हुए थे. जिसकी विवेचना सीओ हरीपर्वत दीक्षा सिंह कर रही हैं. जिन आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा गया, उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है.
सचिन हत्याकांडः एक महीने से कर रहे थे मर्डर प्लान, इस फिल्म से मिला आइडिया
जयपुरिया गैंग के खिलाफ दर्ज मुकदमों में अनिल करीरा, प्रीतम और हरप्रीत सिंह फरार चल रहे थे. जिसमें हरप्रीत सिंह तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं बुधवार को पुलिस ने काला महल निवासी अनिल करीरा को अरेस्ट किया है. अनिल ने पुलिस को बताया कि वह पंकज गुप्ता के कहने पर दवाओं की सप्लाई करता था. दवाओं को अवैध तरीके से राजस्थान और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में भेजा जाता था. इस काम के लिए उसे कमीशन मिलता था.
अन्य खबरें
इंदौर: पिकनिक पर जाना चाहते हैं किसी खूबसूरत जगह, पातालपानी से बेहतर कुछ नहीं
सृजन घोटाले में ईडी बड़ी कार्रवाई, जब्त की 4.10 करोड़ रुपये की संपत्ति
आगरा में पुलिस वाले बनकर आए बदमाशों ने व्यापारी से लूटा 5 लाख रुपए का सोना