आगरा: पति ने लिखकर खाई कभी शराब नहीं पीने की कसम, तब जाकर पत्नी लौटी घर वापस

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 10:41 AM IST
  • जैसे ही ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो पति को होश आया और ये लिखकर दिया कि वो आज के बाद शराब नहीं पियेगा. इसके बाद ही उसकी पत्नी वापस उसके साथ घर लौटने को राजी हुई.
पति की आदत से परेशान पत्नी पुलिस स्टेशन पहुंची तो पति ने खाई कभी शराब ना पीने की कसम

आगरा. शराब की लत इंसान का सब कुछ बर्बाद कर देती है. यहां तक की बस-बसाया जीवन तक खराब हो जाता है. उत्तर प्रदेश के आगरा में तो एक पति शराब के चलते अपनी जिम्मेदारी से भगता हुआ दिखाई दिया. घर के खर्चे से लेकर बच्चे की फीस जमा कराने की बजाए शख्स अपनी तनख्वाह को शराब में उड़ा देता था. लेकिन जैसे ही ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसे होश आया और ये तक लिखकर देना पड़ा कि वो आज के बाद शराब नहीं पियेगा. इसके बाद ही उसकी पत्नी वापस उसके साथ घर लौटने को राजी हुई.

शराब से जुड़ा ये पूरा मामला शाहगंज क्षेत्र क है. 12 साल पहले दंपती शादी के बंधन में बंधे थे. इस वक्त उनके तीन बच्चे हैं. एक फैक्ट्री में पति मजदूरी किया करता है तब जाकर उसे 7 हजार रुपए महीना तनख्वाह हाथ में मिला करती है. उससे परिवार की जरूरत पूरी करने की बजाए वो शराब पीने में उन पैसों को लगा देता. इस आदत से परेशान होकर रविवार के दिन पत्नी परामर्श केंद्र पहुंची. जहां उसने काउंसलर को बताया कि पति अपनी ज्यादातर कमाई शराब के नशे में उड़ा दिया करता है. ऐसी स्थिति में घर चलाना काफी मुश्किल हो जाता है. साथ ही बच्चों की फीस तक नहीं भर पाती है. जब इसको लेकर पति से विरोध किया जाता तो बात मारपीट तक पहंच जाती. इसी हरकत से परेशान होकर महिला अपने मायक चली गई.

आगरा: बोरे में मिला 6 दिन से लापता सेल्स मैनेजर का शव, एक महिला अरेस्ट

पत्नी का कांउसलर से ये कहना था कि पति शराब पीना नहीं छोड़े बल्कि उसे घर चलाने के लिए खर्चा और बच्चों की फीस के लिए पैसे दें तो ही वो वापस आएगी. ऐसे में हार मानते हुए पति ने काउंसलर के सामने लिखकर दिया कि वह अब शराब बिल्कुल भी नहीं पियेगा. साथ ही अपने परिवार और बच्चों की पढ़ाई के प्रति अपना फर्ज पूरी तरह से निभाएगा. इन सबके बाद पत्नी उसके साथ वापस लौटने के लिए राजी हो गई.

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को 4 लाख BJP कार्यकर्ता लेंगे ट्रेनिंग: जेपी नड्डा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें