आगरा सर्राफा बाजार 12 दिसंबर: सोना थमा चांदी की रफ्तार बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट

Smart News Team, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 6:45 PM IST
  • आगरा सर्राफा बाजार में 12 दिसंबर को सोने के भाव स्थिर रहने से ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं. जबकि चांदी की दरों में बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट गोल्ड का दाम शुक्रवार की शाम बंद हुए दामों के साथ खुला. इसी तरह से चांदी के भाव में 10 रुपये की बढ़त दर्ज की गई.
आगरा सोना व चांदी के दाम 12 दिसंबर

आगरा. सोने की डिमांड न होने से आगरा सर्राफा बाजार में सोना की कीमत स्थिर रही जबकि चांदी में बढ़त आई है. 12 दिसंबर को सोने की कीमत कोई भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई जबकि चांदी की कीमतें बढ़ गई. वहीं आगरा की सब्जी मंडी में प्याज की कीमत में कमी आई है. केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है.

आगरा सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव स्थिरता के साथ खुले. 22 कैरेट गोल्ड का भाव प्रति 10 ग्राम 48050 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो तेजी आई है.

24 कैरेट गोल्ड का रेट 52420 रुपए तोला पर खुला. चांदी 63410 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की नजर है.

वहीं आगरा की मंडी में 12 दिसंबर को आलू, प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों के थोक भाव इस प्रकार रहें. मंडी में आलू 25 से 28 रुपए किलो मिल रहा है जो फुटकर 32 रुपए किलो तक बिक रहा हैआगरा में मिला शराब का कुआं, ग्राहकों को बेचने का तरीका जान आप रह जाएंगे हैरान

प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन का असर प्याज के बढ़ रहे दाम पर दिखा है और उसमें नरमी आई है. प्याज मंडी में 40 से 42 रुपए किलो जबकि खुदरा बाजार में 52 से 55 रुपए किलो मिल रहा है.

आलू- थोक मंडी में 25 से 28 रुपए किलोग्राम- फुटकर में 32 रुपए किलो

प्याज- होलसेल मार्केट में 40 से 42 रुपए किलोग्राम- खुदरा में 52 से 55 रुपए किलो

शिमला मिर्च- थोक मंडी में 38 से 42 रुपए किलोग्राम- फुटकर में 60 रुपए किलो

बैंगन- होलसेल मार्केट में 22 से 25 रुपए किलोग्राम- खुदरा में 30 रुपए किलो

नींबू- थोक मंडी में 30 से 32 रुपए किलोग्राम- फुटकर 40 रुपए किलो

फूल गोभी- होलसेल मार्केट में 26 से 30 रुपए किलोग्राम- खुदरा में 40 रुपए किलो

पत्ता गोभी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम- फुटकर 25 से 30 रुपए किलो

अरबी- होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम- खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो

भिंडी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम- फुटकर 25 से 30 रुपए किलो

करेला- होलसेल मार्केट में 30 से 35 रुपए किलोग्राम- खुदरा में 40 रुपए किलो

धनिया- थोक मंडी में 50 से 55 रुपए किलोग्राम- फुटकर 60 रुपए किलो

अदरक- होलसेल मार्केट में 65 से 70 रुपए किलोग्राम- खुदरा में 90 रुपए किलो.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें