आगरा सर्राफा बाजार में 15 जून को सोना चांदी हुई धड़ाम, सब्जी मंडी भाव
- आगरा सर्राफा बाजार में 15 जून को सोना व चांदी के भाव में कमी आने से लोगों के चहरों पर खुशी झलकने लगी है. 15 जून को सोने की कीमत 390 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट में भी कमी दर्ज की गई.

आगरा में सोने व चांदी के भाव में 15 जून को दर्ज हुई गिरावट.
सोने व चांदी की डिमांड कम होने से आगरा सर्राफा बाजार में भाव गिर गए हैं. 15 जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 390 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट गिरने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
आगरा सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव गिरावट के साथ खुले. जबकि चांदी 71900 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 390 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 51800 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो 400 रुपए गिरावट दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर, आलू आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
आगरा में शख्स ने की अपने साथी की सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
24 कैरेट गोल्ड का रेट 51800 रुपए तोला पर खुला. चांदी 71900 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है. इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 240 रुपए प्रति दस ग्राम गिर गए है जिससे उसकी कीमत 47650 रुपए हो गई है. वहीं इन कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव कुछ इस प्रकार है-
आलू- थोक मंडी में 35 से 40 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 40 से 45 रुपए किलो
प्याज- होलसेल मार्केट में 50 से 52 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 54 से 58 रुपए किलो
शिमला मिर्च- थोक मंडी में 38 से 42 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 60 रुपए किलो
बैंगन- होलसेल मार्केट में 22 से 25 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 30 रुपए किलो
नींबू- थोक मंडी में 30 से 32 रुपए किलोग्राम, फुटकर 40 रुपए किलो
Unlock: 16 जून से खुलेगा ताजमहल, पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
फूल गोभी- होलसेल मार्केट में 26 से 30 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
पत्ता गोभी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
अरबी- होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो
भिंडी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
करेला- होलसेल मार्केट में 30 से 35 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
धनिया- थोक मंडी में 60 से 65 रुपए किलोग्राम, फुटकर 70 रुपए किलो
अदरक- होलसेल मार्केट में 65 से 70 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 110 रुपए किलो
अन्य खबरें
फ्लोरल ड्रेस में दिखा रकुल प्रीत सिंह का ग्लैमरस लुक, देखें फोटो
सिंगर शिल्पी राज के गाने 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' ने फैंस के बीच मचाई धूम
कल्लू का धमाकेदार गाना 'मुअनी हो डाड के दरद' दर्शकों के बीच मचा रहा तबाही, देखें