आगरा सर्राफा बाजार अपडेट 2 मार्च: घटती बढ़ती रही सोने व चांदी की कीमतें
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

आगरा. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.बीते 28 दिसंबर को 24 कैरट सोने की कीमत 53220 रही जबकि चांदी 67600 पर खुली. इसी तरह 29 दिसंबर को 53230 सोना तथा 68900 चांदी रही. 30 दिसंबर को सोना 53240 चांदी 68200 पर आकर रुक गई. 31 दिसंबर को सोने में उछाल आया और सोना 53300 तथा उछाल के साथ चांदी 68400 रुपए हो गई. एक जनवरी को सोना 53310 चांदी 68400 रही जबकि दो जनवरी शनिवार को सोना 53310 तथा चांदी 68100 पर रुक गई.
28 दिसंबर को 22 कैरट सोने की कीमत 48790 रही. इसी तरह 29 दिसंबर को 48800 सोना, 30 दिसंबर को सोना 48810 पर आकर रुक गई. 31 दिसंबर को सोने में उछाल आया और सोना 48850, एक जनवरी को सोना 48860 रही जबकि दो जनवरी शनिवार को सोना 48860 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
आगरा में साइबर अपराधी ने खुद को फौजी बताकर छात्र से 1 लाख 13 हजार रुपये की ठगी
Covid-19 के नए स्ट्रेन में पुराने इलाज का तरीका ही कारगर, आगरा फिलहाल सुरक्षित
आगरा आज का राशिफल 30 दिसंबर: मिथुन राशि के लोग लेनदेन में रहें सावधान