30 मई: आगरा सर्राफा बाजार में कभी तेज, कभी सस्ता हुआ सोना और चांदी
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

आगरा. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते 24 मई को 24 कैरट सोने की कीमत 50830 रही जबकि चांदी 71200 पर खुली. इसी तरह 25 मई को 50830 सोना तथा 71500 चांदी रही. 26 मई को सोना 50830 चांदी 71200 पर आकर रुक गई. 27 मई को सोने में उछाल आया और सोना 51000 तथा उछाल के साथ चांदी 72700 रुपए हो गई. 28 मई को सोना 50900 चांदी 71400 रही जबकि 29 मई शनिवार को सोना 50700 तथा चांदी 72000 पर रुक गई.
24 मई को 22 कैरट सोने की कीमत 46930 रही. इसी तरह 25 मई को 46930 सोना, 26 मई को सोना 46930 पर आकर रुक गई. 27 मई को सोने में उछाल आया और सोना 47100, 28 मई को सोना 46900 रही जबकि 29 मई शनिवार को सोना 46700 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
1 जून से इन जिलों में हट जाएगा कोरोना लॉकडाउन! जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 13 लोग घायल
योगी सरकार यूपी के इन प्राइवेट अस्पतालों को करेगी ब्लैक लिस्ट, कार्रवाई के आदेश जारी