घरवालों के खिलाफ रचाई थी लव मैरिज, पति के छोड़ने के बाद ऐसी हालत में मिली महिला

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 1:45 PM IST
  • आगरा में प्रेम विवाह के बाद पति अपनी पत्नी को छोड़कर चला गया. जिसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ रहकर काम करने लगी. लेकिन आर्थिक तंगी में ठीक से खाना न मिलने के कारण वह बीमार हो गई और कैंट स्टेशन के बाहर पड़ी मिली. पुलिस ने उसे अस्पताल भर्ती कराया. अस्पताल में अपने पिता को देख महिला जोर से रोने लगी.
लव मैरिज के बाद पति ने छोड़ा, फुटपाथ पर इस हाल में मिली महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा. मंगलवार को आगरा के कैंट स्टेशन के बाहर एक महिला अपने बच्चे के साथ बीमार हालत में पड़ी मिली. जिसे पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. जानकारी के अनुसार महिला ने घरवालों के खिलाफ जाकर एक युवक से प्रेम विवाह किया था. लेकिन कुछ महीने पहले पति ने उसे छोड़ दिया. जिसके बाद महिला अपने बच्चे के साथ रहने लगी. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ठीक से खाना नहीं मिलने पर वह बीमार हो गई. गुरुवार को अस्पताल में अपने पिता को देखकर महिला फुट-फुटकर रोने लगी.

बताया गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिला ने पांच साल पहले अपने परिवार के खिलाफ जाकर गैर समुदाय के युवक से शादी की थी. जिसके बाद दोनों आगरा में आकर रहने लगे थे. महिला के दो बच्चे है. लेकिन पति उसके साथ मारपीट किया करता था. जिस कारण महिला ने अपने ढाई साल के बच्चे को मायके में भेज दिया. करीब आठ महीने पूर्व महिला का पति उसे छोड़कर चला गया.

यूपी: ऑनलाइन कैरम टूर्नामेंट में आगरा के मुनीर और वाराणसी की कामना ने बाजी मारी

जिसके बाद महिला अपने छोटे बच्चे के साथ रहककर एक ढाबे पर काम करने लगी. लेकिन बाद में वो भी बंद हो गया. जिस कारण महिला को काम नहीं मिला. आर्थिक तंगी से जूझने के कारण महिला फुटपाथ पर रहने लगी और इस दौरान बीमार हो गई.

मंगलवार को जब महिला कैंट स्टेशन के बाहर मिली तो उसे देखकर एक व्यक्ति ने सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस को सूचित किया. जिसके बाद नरेश ने पुलिस को ट्वीट किया और पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. गुरुवार को जब महिला के पिता उसे लेने के लिए आए तो उन्हें देखकर वो फुट-फुटकर रोने लगी. पिता अपनी बेटी को अब साथ में ही रखेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें